मुझे रिटेन नहीं किया लेकिन...CSK से फिर ये आस लगाकर बैठे हैं दीपक चाहर, खुलकर बताया दूसरा ऑप्शन
1 month ago | 5 Views
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इस लिस्ट में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे हैं। रिटेंशन में तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम नहीं होने से कई लोगों को हैरत हुई। वह 2018 से सीएसके का हिस्सा हैं। हालांकि, चाहर को एक बार फिर चेन्नई का हिस्सा बनने की उम्मीद है। क्या उनकी यह मुराद ऑक्शन में पूरी होगी? चेन्नई के पास केवल एक आरटीएम (राइट-टू-मैच) कार्ड बचा है।
सीएसके ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले भी चाहर को रिलीज कर दिया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने चाहर को नीलामी में 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा। वह चोट के कारण 2022 सीजन में नहीं खेल सके थे। पिछले दो सीजन में उनकी फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 13 और 2024 में केवल 5 विकेट चटकाए। वह पिछले सीजन में अनफिट होने के चलते केवल 8 मैचों में मैदान पर उतरे। 32 वर्षीय चाहर फिर से सीएसके द्वारा ऑक्शन में खरीदे जाने की आस लगाकर बैठे हैं। उन्होंने अपनी स्किल का भी जिक्र किया है।
चाहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''पिछले मेगा ऑक्शन में भी मुझे टीम ने रिटेन नहीं किया था। लेकिन फ्रेंचाजी ने मेरे लिए पूरी ताकत झोंक दी और मुझे वापस खरीद लिया। मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा। लेकिन मुझे पता है कि मेरी स्किल को अब अधिक महत्व दिया जाएगा क्योंकि पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बन रहे हैं और यही कारण है कि टीमें अक्सर 200 से अधिक रन बना रही हैं। मैंने साबित किया है कि गेम के उस चरण में रन सीमित करने में मैं कितना मूल्यवान हो सकता हूं।"
तेज गेंदबाज ने साथ ही खुलकर दूसरा ऑप्शन भी बताया है। उन्होंने कहा कि अगर सीएसके रिटेन नहीं करती है तो वह राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। चाहर ने कहा, ''मुझे लगता है कि सीएसके मेरे लिए फिर से बोली लगाएगी। मैं फिर से पीली जर्सी पहनना चाहूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं चाहूंगा कि राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बोली लगाए।" सीएसके ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने पर 65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सीएसके ऑक्शन में 55 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा।
ये भी पढ़ें: अब डोमेस्टिक में...360 दिन बाद कमबैक करने पर शमी हुए इमोशनल, रणजी मैच को लेकर किया ये वादा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ऋतुराजगायकवाड़ # एमएसधोनी # रविंद्रजडेजा