IPL फाइनल खेला नहीं, अब थकान की शिकायत तो नहीं करेंगे...अकरम का भारतीय टीम पर तंज

IPL फाइनल खेला नहीं, अब थकान की शिकायत तो नहीं करेंगे...अकरम का भारतीय टीम पर तंज

3 months ago | 21 Views

T20 WC Wasim Akram on Team India: वसीम अकरम ने विश्वकप खेलने जा रही भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहाकि कम से कम अब वो यह बहाना तो नहीं बना सकते कि थके हुए हैं। गौरतलब है कि विश्वकप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों में से किसी की भी टीम आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची थी। रिंकू सिंह जरूर केकेआर का हिस्सा हैं, लेकिन वह विश्वकप के लिए मेन स्क्वॉड में नहीं हैं। गौरतलब है कि 2021 में भारतीय टीम आईपीएल फाइनल खेलने के बाद टी20 वर्ल्डकप खेलने के लिए सीधे यूएई पहुंच गई थी। इसके बाद टीम पहले ही दौर में विश्वकप से बाहर भी हो गई थी। 

देश के लिए खेलना बड़ी बात
वसीम अकरम ने कहाकि टी20 विश्वकप खेलने जा रहे खिलाड़ियों की टीमों का आईपीएल फाइनल में नहीं पहुंचना भारतीय क्रिकेट के लिए वरदान है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में उन्होंने कहाकि कम से कम अब उनमें से कोई थकान की शिकायत तो नहीं करेगा। वसीम अकरम ने कहाकि आखिर देश के लिए खेलना अपने आप में बड़ी बात है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहाकि मुझे पहले चिंता थी कि अगर इन खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल फाइनल में पहुंचीं तो उनके साथ थकान की समस्या हो सकती है। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं तो अब उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

IPL हारते ही ड्रेसिंग रूम में पहुंचीं काव्या मारन, फिर जो हुआ...VIDEO
पांच जून को है भारत का पहला मैच

अकरम ने आगे कहाकि अब भारतीय टीम अमेरिका जाएगी। वहां पर एक-दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी आसानी से रिकवर कर लेंगे। आजकल प्रैक्टिस लेवल काफी हाई है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप में हिस्सा लेने के लिए पहले ही न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है। वॉर्मअप मैच के तहत टीम इंडिया एक जून को बांग्लादेश का सामना करेगी। यह मैच नासाऊ कंट्री में खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला विश्वकप मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ है।

इन टीमों में थे खिलाड़ी
अगर आईपीएल टीमों में खिलाड़ियों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी विश्वकप खेलने वाली टीम में हैं। यह खिलाड़ी हैं संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल। राजस्थान की टीम क्वॉलीफायर दो में हार गई थी। वहीं, एलीमिनेटर मुकाबला हारने वाली आरसीबी में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज शामिल थे। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ था। पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच की टीम मात्र 113 रन पर ऑलआउट हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम ने मात्र 10.3 ओवरों में ही यह मुकाबला जीत लिया था।

ये भी पढ़ें: स्टार्क ने डाली ipl की सर्वश्रेष्ठ गेंद...मैथ्यू हेडन ने kkr पेसर के पढ़े कसीदे, बताया कब हुआ srh का काम खत्म?

trending

View More