जिंटा की टीम जीती क्या? CPL 2024 फाइनल के बाद सलमान खान का 10 साल पुराना ट्वीट वायरल
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। दोनों कई बार पब्लिकली एक-दूसरे की काफी तारीफ भी की है। प्रीति जिंटा का लंबे समय से क्रिकेट से खास कनेक्शन रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स (पहले किंग्स XI पंजाब) की को-ओनर प्रीति जिंटा हैं। आईपीएल 2008 से खेला जा रहा है और 2024 तक पंजाब किंग्स ने हर सीजन में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पंजाब किंग्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी टीम सेंट लूसिया किंग्स ने हालांकि पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 के फाइनल मैच में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना एमेजन वॉरियर्स को छह विकेट से हराया।
फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने जिंटा की टीम को पहली ट्रॉफी जिता दी है। जिसके बाद से सलमान खान का 10 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पहले ट्विटर था। 28 मई 2014 को सलमान ने ट्वीट किया था, ‘क्या जिंटा की टीम जीत गई?’ जब आईपीएल 2014 खेला जा रहा था, तो उसी दौरान का सलमान खान का यह ट्वीट है।
123
https://t.co/SGbu2Abfxa pic.twitter.com/o0VEWpeQgD
— Gagan Chawla (@toecrushrzzz) October 7, 2024123
सलमान के 10 पुराने ट्वीट्स पर फैन्स ने एक बार फिर से खूब कमेंट्स किए हैं और एक बार फिर यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो गुयाना एमेजन वॉरियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स ने 18.1 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। नूर ने चार ओवर में महज 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। फाफ डु प्लेसी ट्रॉफी लेकर जब अपनी टीम के साथ पोज देने के लिए पोडियम पर पहुंचे तो लियोनल मेस्सी के अंदाज में डांस करते हुए गए। यह अंदाज काफी लोकप्रिय हो चुका है और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा भी कुछ इसी अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: सनत जयसूर्या बने रहेंगे श्रीलंका की टीम के हेड कोच, T20 वर्ल्ड कप 2026 तक संभालेंगे जिम्मेदारी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#