क्या युवराज सिंह ने साधा विराट कोहली पर निशाना? जल्दी USA पहुंच जाते तो...

क्या युवराज सिंह ने साधा विराट कोहली पर निशाना? जल्दी USA पहुंच जाते तो...

3 months ago | 23 Views

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं, और सुपर-8 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। इसके अलावा युवी ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में खिलाड़ियों का अनुभव कुछ खास मायने नहीं रखता है। ऐसे में खिलाड़ी जितना जल्दी पहुंचे और मौसम के साथ परिस्थितियों से एडजस्ट कर ले, उससे ही उसे जरूरी अनुभव मिल सकता है। ऐसा लग रहा है कि युवी ने इस बात से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर भी निशाना साधा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विराट कोहली टीम इंडिया के साथ काफी बाद में जुड़े और बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेलते दिखे थे। विराट ने पहले तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छुआ है। हालांकि युवराज सिंह ने यहां पर किसी का भी नाम नहीं लिया।

युवराज सिंह ने एएनआई पर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि परिस्थिति समझने के लिए आपको अनुभव की जरूरत होती है, अगर आप जल्द पहुंच जाते हैं, और खुद को मौसम और परिस्थितियों के साथ एडजस्ट कर लेते हैं, तो ऐसे में खिलाड़ी के पास जरूरत भर का अनुभव हो जाता है। एक वर्ल्ड कप में अपसेट (उलटफेर) होना नई बात नहीं है, हम पहले ही इस वर्ल्ड कप में कुछ बड़े उलटफेर देख चुके हैं, तो ऐसे में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। सुपर-8 अब और ज्यादा मजेदार होगा, जो भी टीम सुपर-8 में पहुंचेगी, उसके पास सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई करने का बराबर मौका होगा।'

डैनियन क्रिस्टियन ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में कई टीमों ने धीमी शुरुआत की है, इन परिस्थितियों को देखते हुए लग रहा है कि टीमों को बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। स्पिनर के खिलाफ, स्लोअर बॉल के खिलाफ एकसाथ खिलाड़ियों को एडजस्ट करना पड़ रहा है, 200 बनाओ या 140 कोई स्कोर जीतने की गारंटी नहीं है।'

ये भी पढ़ें: t20 world cup: बाबर आजम- मोहम्मद रिजवान को लेकर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान को किया अलर्ट, कही 100 टके की बात #     

trending

View More