सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से लगा था या नहीं? इस कमेंटेटर ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री से लगा था या नहीं? इस कमेंटेटर ने कर दिया दूध का दूध और पानी का पानी

3 months ago | 22 Views

T20 World Cup 2024 के फाइनल मैच के आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का कैच पकड़ा था। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस फाइनल मैच में ये एक टर्निंग पॉइंट था। फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली थी और कैच चेक करने के लिए कहा था, क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने कैच बाउंड्री से पहले पकड़ा था और फिर हवा में उछालकर बाउंड्री के बाहर गए थे और फिर अंदर आकर फिर से कैच पकड़ा था। थर्ड अंपायर ने पाया कि सूर्या के शरीर का कोई हिस्सा बाउंड्री लाइन से नहीं टच हुआ, जब गेंद उनके हाथ में थी। ऐसे में ये क्लीन कैच था। 

हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम के फैंस ने एक अलग दावा किया और कहा कि सूर्या का पैर बाउंड्री लाइन के कुशन को छू रहा था। कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए कि बाउंड्री को खिसका दिया गया। इस पर साउथ अफ्रीकी दिग्गज और टूर्नामेंट में कमेंट्री करने वाले पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक का बयान सामने आया है। उन्होंने इसको लेकर दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है। पोलाक ने मैच के बाद टाइम्स ऑफ कराची चैनल से बात करते हुए कहा, "बहस खत्म हो गई, मिलर का कैच बढ़िया था, कुशन नहीं हिला, सूर्या कुशन पर नहीं खड़ा था, यह स्किल का शानदार नमूना था।" 

साउथ अफ्रीका की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। 6 विकेट साउथ अफ्रीका के गिर चुके थे, लेकिन डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे। मिलर ने हार्दिक की पहली गेंद पर सामने की ओर छक्का जड़ने की कोशिश की। इसमें वे लगभग सफल हो गए, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्या तेजी से गेंद की तरफ पहुंचे और कैच किया। उनको जब लगा कि वे गेंद को लेकर बाउंड्री के पार जा सकते हैं तो उन्होंने गेंद को हवा में फेंका, खुद बाउंड्री के पार गए और फिर संतुलन बनाकर मैदान पर आ गए और कैच कंप्लीट कर लिया। इस तरह मिलर आउट हो गए, जो मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। 

ये भी पढ़ेंः 2007 टी20 वर्ल्ड कप से मिलती-जुलती है भारत की 2024 टी20 चैंपियन बनने की कहानी, ये 7 समानताएं कर देगी हैरान

#     

trending

View More