क्या कोहली को कुंबले ने मारा लंदन वाला ताना? दिग्गज स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे नाम से...

क्या कोहली को कुंबले ने मारा लंदन वाला ताना? दिग्गज स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे नाम से...

5 days ago | 5 Views

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) में एक बार फिर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने बीजीटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया था लेकिन फिर अगली तीन पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना सके। ऐसे में भारत के पूर्व हेड कोच और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर कोहली को लेकर एक फर्जी बयान वायरल हो रहा, जिसमें स्टार प्लेयर की कड़ी आलोचना है। बयान में कोहली को हमेशा के लिए लंदन में रहने का ताना मारा गया है। कुंबले ने अब फेक स्टेटमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लोगों को सतर्क किया है।

कुंबले ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मेरे संज्ञान में आया है कि कुछ सोशल मीडिया अकाउंट मेरी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं और मेरे नाम से मनगढ़ंत बयान चला रहे हैं। मेरा इस तरह के अकाउंट और उनके कंटेंट से किसी भी तरह का संबंध नहीं है। यह बयान मेरे विचार नहीं हैं और किसी भी तरह से मेरी राय को नहीं दर्शाते हैं। मैं सभी से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर जो कुछ भी वे देखते हैं, उसपर फौरन विश्वास ना करने की गुजारिश करता हूं। कृपया किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करें। मेरे आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल मेरे विचारों और बयानों के लिए एकमात्र विश्वसनीय स्रोत हैं।''

कुंबले के नाम से फर्जी बयान में कहा गया था, "मुझे समझ में नहीं आता कि कोई भी विराट कोहली पर सवाल क्यों नहीं उठा रहा है। पिछले पांच सालों से वह टेस्ट मैचों में आसानी से विकेट गंवा रहा है। अब समय आ गया है कि वह अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर हमेशा के लिए लंदन में बस जाए।"

बीजीटी फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत की ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेल जा रहे तीसरे टेस्ट में हालत खस्ता है। भारतीय बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में असमर्थ रहे। मेहमान टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में तीसरे दिन स्टंप्स तक 51 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए। कोहली के बल्ले से पहली पारी में 3 रन निकले। यशस्वी जायसवाल ने चार, शुभमन गिल ने एक और ऋषभ पंत ने 9 रन बनाए। बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

ये भी पढ़ें: दो वर्ल्ड कप जिताने वाला क्रिकेटर बना वेस्टइंडीज टीम का हेड कोच, CWI ने तीनों फॉर्मेट की सौंपी जिम्मेदारी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन     # विराट कोहली    

trending

View More