मुंबई इंडियंस की दुर्दशा के लिए क्या हरभजन सिंह ने रोहित को ठहराया जिम्मेदार? बोले- हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं क्योंकि...

मुंबई इंडियंस की दुर्दशा के लिए क्या हरभजन सिंह ने रोहित को ठहराया जिम्मेदार? बोले- हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं क्योंकि...

4 months ago | 29 Views

Indian Premier League 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, इसके अलावा लीग राउंड खत्म होने पर मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही। आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस का यह हाल देखकर सबलोग चौंक गए। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि मुंबई इंडियंस टीम की इस हाल के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव या किसी और का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका मानना है कि सीनियर खिलाड़ी इस सीजन में टीम को बांधकर नहीं चल पाए।

मुंबई इंडियंस को भारी पड़ा ये फैसला

मुंबई इंडियंस की खस्ता हालत को लेकर जब हरभजन सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'देखिए मुंबई इंडियंस बहुत बड़ी टीम है, मैं 10 साल उस फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेला हूं, बहुत जबर्दस्त मैनेजमेंट भी है वहां, एक-एक चीज बड़ी सही तरीके से चलती है वहां, और ये जो फैसला था, ये बैकफायर कर गया, हार्दिक पांड्या वहां से आए और कप्तान बने। मुझे लगता है कि वहां ये सोच थी कि आगे और फ्यूचर को लेकर ये फैसला लिया गया था, लेकिन मेरे हिसाब से वो टीम में ठीक से बैठा नहीं। टीम को खेलते हुए जब देख रहे थे, तो थोड़ी सी अलग सी लग रही थी, कप्तान अलग और टीम अलग, कुछ लड़के अलग। तो बिखरी हुई टीम होती है, तो ऐसा ही हाल होना था, जो हुआ है।'

हार्दिक नहीं तो कौन जिम्मेदार?

हरभजन सिंह का मानना है कि इन सबमें हार्दिक पांड्या की कोई गलती नहीं है, उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी बड़ी टीम को ऐसे नीचे जाते हुए देखकर मुझे तो दर्द होता है। तो जो वो फैसला लिया गया था, मुझे लगता है उसका समय सही नहीं था, अगर एक साल बाद भी आ जाता तो कहीं बेहतर होता। क्योंकि हार्दिक पांड्या वहां पर बहुत अच्छा कर रहे थे। वहां पर भी वो कप्तान ही थे, तो यहां हार्दिक पांड्या का तो कोई दोष ही नहीं है। यहां पर मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ियों पर थोड़ी जिम्मेदारी आ जाती है। कप्तान कोई भी हो, लेकिन सबसे पहले टीम आती है, टीम के बारे में आप पहले सोचते, देखो कप्तान आएंगे, कप्तान जाएंगे, लेकिन टीम रहेगी।' 

इसे भी पढ़ेंः ipl 2024 क्वॉलिफायर 1 में kkr का ट्रंप कार्ड ना हो जाए टांय-टांय फिस्स, अहमदाबाद के आंकड़े हैं चौंकाने वाले

trending

View More