धवन ने किया इंडियन व्हाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मैं भारी मन से...
2 days ago | 5 Views
धाकड़ ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। धवन ने लिमिटेड ओवर की क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप फेज के अंतिम दिन के बाद किया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश की टीम अगले फेज में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई। हालांकि, वे कम से कम इस सीजन हिमाचल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
सोशल मीडिया हैंडल पर ऋषि धवन ने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट का विशेष रूप से उल्लेख किया है, जिससे पता चलता है कि वह रणजी सीजन के शेष भाग में हिमाचल के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। 34 वर्षीय धवन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिला है। हालांकि, उनका करियर चार मैचों तक ही चला। चार मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद उनकी कभी वापसी नहीं हुई। सभी चार मैच उन्होंने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए खेले।
ऋषि धवन आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में उनको कोई खरीददार नहीं मिला था। उन्होंने अपने बयान में लिखा, "मैं भारी मन से भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से संन्यास लेने की घोषणा करना चाहता हूं। हालांकि, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। यह एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों से मेरे जीवन को परिभाषित किया है। इस खेल ने मुझे अपार खुशी और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी।"
उन्होंने आगे लिखा, "साधारण शुरुआत से लेकर बड़े-बड़े मंचों पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान रहा है। क्रिकेट मेरा जुनून रहा है और हर सुबह उठने का कारण भी। मैं अपने सभी कोच, मेंटर, टीम के साथी और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं। जैसे-जैसे मैं अपने जीवन के इस परिवर्तनकारी अध्याय की शुरुआत कर रहा हूं, मैं उत्साह और प्रत्याशा से भरा हुआ हूं। मुझे अनगिनत चुनौतियों का सामना करना है, नए सपने पूरे करने हैं और नए अवसरों को अपनाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि क्रिकेट ने मुझे जो कौशल और मूल्य सिखाए हैं, वे इस अगले चरण में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।"
ये भी पढ़ें: BGT 2024 के बाद 16 दिन का ब्रेक...22 जनवरी से इस देश की मेजबानी करेगा भारत; देखें शेड्यूल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रणजीट्रॉफी # ऋषिधवन # मुंबई