देवदत्त पडिक्कल ने ईरानी कप में हवा में छलांग लगाकर पकड़ा पृथ्वी शॉ का कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती

देवदत्त पडिक्कल ने ईरानी कप में हवा में छलांग लगाकर पकड़ा पृथ्वी शॉ का कैच, दिखाई चीते जैसी फुर्ती

1 month ago | 5 Views

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस रेड बॉल गेम में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेल रहे देवदत्त पडिक्कल ने शानदार कैच पकड़ा और टीम को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। देवदत्त पडिक्कल ने हवा में छलांग लगाकर स्लिप में कैच पकड़ा और मुंबई की टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ को सस्ते में आउट करा दिया। पृथ्वी शॉ कवर की दिशा में शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई।

इस मुकाबले में ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान का ये फैसला काफी हद तक मैच के पहले घंटे में सही साबित हुआ, क्योंकि तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ को मुकेश कुमार ने आउट कर दिया। मुकेश ने जल्द ही हार्दिक तैमोर को भी पवेलियन भेज दिया। पृथ्वी शॉ का कैच दूसरे स्लिप में खड़े देवदत्त पडिक्कल ने अपने दाहिने ओर हवा में छलांग लगाकर पकड़ा। एक ही हाथ से उन्होंने तेज जाती गेंद को अपने हाथ में पकड़े रखा और टीम को सफलता दिलाई।

देवदत्त पडिक्कल भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं और दो टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। इस समय वह रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया में उनको फिर से मौका मिल सकता है। हालांकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे फिलहाल टीम से दूर हैं। एक टेस्ट मैच में वे 65 रन बनाने में सफल रहे थे। एक ही पारी में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल मार्च में धर्मशाला में खेला गया था। 2021 में उन्होंने श्रीलंका के दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और दो पारियों में 38 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: क्या टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर हो गया फैसला? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI ने दिया अहम अपडेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More