हार के बावजूद श्रेयस अय्यर हैं खुश, ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच जीतने की बनाई थी प्लानिंग

हार के बावजूद श्रेयस अय्यर हैं खुश, ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच जीतने की बनाई थी प्लानिंग

2 months ago | 19 Views

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने घरेलू सत्र के पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व वाली इंडिया सी ने इंडिया डी को शनिवार को 4 विकेट से हराया। श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में अपनी पहली पारी में सस्ते में पवेलियन लौट गए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक लगाया। अय्यर अपनी पारी से खुश हैं और उन्होंने कहा कि उनके लिए तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर रखना जरूरी था।

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, ''मेरे लिए उस तरह खेलना जरूरी था क्योंकि उनके गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, वे सही एरिया में गेंद कर रहे थे। मैं अटैक करना चाह रहा था, जिससे हम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके। जब गेंद पुरानी हो गई, तो ये रुककर आ रही थी।''

मैच के तीसरे दिन जीत के लिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत सी के शीर्ष क्रम ने बल्ले से उपयोगी योगदान दिया। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (36), आर्यन जुयाल (47) और रजत पाटीदार (44) की महत्वपूर्ण पारियों से टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया तो वही अभिषेक पोरेल ने दबाव के क्षणों में नाबाद 35 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

 

भारत डी ने दिन की शुरुआत आठ विकेट पर 206 रन से की, अक्षर पटेल और हर्षित राणा क्रीज पर थे। इस जोड़ी की 30 रन की साझेदारी को सुथार ने अक्षर (28) को आउट कर तोड़ा। उन्होंने इसके बाद आदित्य ठाकरे (0) को आउट किया, जिससे इंडिया डी की दूसरी पारी 236 रन पर समाप्त हुई।

ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज से स्पिनर बने क्रिस वोक्स, जो रूट का रिएक्शन हुआ वायरल; देखिए वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More