हार के बावजूद पाकिस्तान के हौसले बुलंद, हारिस राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं

हार के बावजूद पाकिस्तान के हौसले बुलंद, हारिस राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं

1 month ago | 5 Views

तेज गेंदबाज हारिस राउफ का कहना है कि वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले को लेकर बन रही ‘हाइप’ के बावजूद उन्होंने कहा कि उनकी टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाये रखेगी।

कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी।

रऊफ ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे।'' उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे की गेंदबाजी करके उन्होंने यह साबित कर दिया है।

राउफ ने कहा, ‘‘हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी। ’’

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है। हारिस राउफ ने कहा, ‘‘हां, सैम अयूब और अब फखर जमां की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। ’’

उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें: BAN बनाम IND: रोहित शर्मा ने हैट्रिक से इनकार करने के बाद अक्षर पटेल को शांति की पेशकश की

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# रोहित शर्मा     # सचिन तेंदुलकर    

trending

View More