सेमीफाइनल हारने के बावजूद अफगानिस्तान को मिला मोटा इनाम, ICC ने दिए इतने करोड़ रुपये

सेमीफाइनल हारने के बावजूद अफगानिस्तान को मिला मोटा इनाम, ICC ने दिए इतने करोड़ रुपये

2 days ago | 7 Views

T20 World Cup 2024 का समापन हो चुका है। इस बात का भी ऐलान हो चुका है कि खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को कितने करोड़ रुपये मिले हैं और उपविजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम को कितनी रकम इनाम के तौर पर मिली। आईसीसी ने टूर्नामेंट की चैंपियन भारतीय टीम को 2.45 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20.4 करोड़ रुपये दिए, जबकि खिताबी मैच में हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10.67 करोड़ रुपये मिले। हालांकि, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि सेमीफाइनल मैच में हारने वाली अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम पर भी धनवर्षा हुई है।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हारने वाली अफगानिस्तान की टीम को 7,87,500 यूएसएस डॉलर यानी करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये मिले। इतनी ही राशि भारतीय टीम से सेमीफाइनल में मात खाने वाले इंग्लैंड की टीम को मिली। आईसीसी ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए 11.25 मिलियन डॉलर यानी करीब 93.7 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर देने का फैसला किया था। इसी में से फाइनल, सेमीफाइनल और सुपर 8 मैचों में जीतने वाली टीमों को इनाम मिलना था। यहां तक कि हर एक टीम के लिए कुछ ना कुछ इनाम की घोषणा आईसीसी की तरफ से पहले ही कर दी गई थी। 

अफगानिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट किसी सपने जैसा था, क्योंकि टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया था और सुपर 8 के मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके बाद सुपर 8 के ही मैच में बांग्लादेश को करीबी मुकाबले में हराकर टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि, सेमीफाइनल में टीम को साउथ अफ्रीका से करारी हार मिली, लेकिन फिर भी टीम को आईसीसी की तरफ से मोटी रकम मिली है। बता दें कि यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम सुपर 8 से बाहर हो गई थीं। इनको 3.17-3.17 करोड़ रुपए मिले।

ये भी पढ़ेंः राहुल द्रविड़ ने जाते-जाते विराट कोहली को सौंपी एक बड़ी जिम्मेदारी, क्या पूरा होगा ये मिशन?

#     

trending

View More