10 रन पर आउट होकर भी यशस्वी के नाम धाकड़ रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर रह गए काफी पीछे
3 months ago | 29 Views
भारत बनाम बांग्लादेश दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में महज 10 रनों पर आउट हो गए। पहली पारी में 56 रनों की पारी खेलने वाले जायसवाल दूसरी पारी में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यशस्वी का यह 10वां टेस्ट मैच था, भारत की ओर से पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब यशस्वी के नाम दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड पहले सुनील गावस्कर के नाम था, जिन्होंने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 978 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, जायसवाल ने पहले 10 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रनों के मामले में मार्क टेलर को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में कुल 1088 रन बनाए थे, जबकि 10 टेस्ट मैचों के बाद जायसवाल के नाम पर 1094 रन दर्ज हैं।
ओवरऑल अगर बात करें तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सालों से सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। ब्रैडमैन ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में कुल 1446 रन बनाए थे, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स हैं, जिन्होंने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 1125 रन बनाए थे, तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही जॉर्ज हेडली हैं, जिन्होंने पहले 10 टेस्ट मैचों में 1102 रन बनाए थे। अगर यशस्वी 9 रन और बना लेते इस पारी में तो वह इस लिस्ट में टॉप-3 में जगह बना लेते, अभी वह फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।
यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 171 रनों की यादगार पारी खेली थी। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर 2023 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। यशस्वी 10 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में तीन शतक लगा चुके हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। वहीं पांच बार उन्होंने पचासा भी ठोका है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में रोहित शर्मा पांच रन बनाकर जबकि यशस्वी 10 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में महज 149 रनों पर ऑलआउट हो गया था। भारत ने फॉलोऑन ना देने का फैसला लेते हुए दूसरी पारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: मोर्न मोर्कल के दो चेहरे, जब PAK के कोच थे और जब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच हैं… Memes वायरल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#