कप्तान होकर भी मोहम्मद रिजवान ने कर दी घटिया हरकत, हर्षित राणा को जानबूझकर मारी टक्कर

कप्तान होकर भी मोहम्मद रिजवान ने कर दी घटिया हरकत, हर्षित राणा को जानबूझकर मारी टक्कर

24 days ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस पाकिस्तन मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है। रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मुकाबले के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी देखने को मिली। चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार (23 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की पारी के दौरान कप्तान मोहम्मद रिजवान रन लेने लेते हुए भारत के गेंदबाज हर्षित राणा से सामने से टकरा गए, इससे भारतीय गेंदबाज नाखुश दिखा।

पाकिस्तान की पारी में 21वें ओवर के दौरान डीप स्कैवयर लेग की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया। इस दौरान वह पिच पर खड़े हर्षित राणा से जाकर टकरा गए। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि रिजवान ने जानबूझकर हर्षित राणा से कंधा टकराया। हर्षित राणा अपनी जगह पर खड़े थे, जिसके कारण उन्होंने पाकिस्तान कप्तान को घूरा भी और सवाल भी किया।

बाबर आजम और इमाम उल हक के पावरप्ले में आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 गेंद में 104 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान 77 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। सऊद शकील ने 76 गेंद में 62 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि पाकिस्तान ने चोटिल सलामी बल्लेबाज फखर जमां के स्थान पर इमाम उल हक को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें: बाबर आजम को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या ने किया बाय-बाय, जश्न मनाने का वीडियो हुआ वायरल

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मोहम्मद रिज़वान     # हर्षित राणा    

trending

View More