IPL 2024 के शुरुआती दौर में नहीं चलने के बावजूद अमेरिका का वीजा-टिकट हो चुका है... वीरेंद्र सहवाग ने किसको लेकर की ऐसी भविष्यवाणी

IPL 2024 के शुरुआती दौर में नहीं चलने के बावजूद अमेरिका का वीजा-टिकट हो चुका है... वीरेंद्र सहवाग ने किसको लेकर की ऐसी भविष्यवाणी

5 months ago | 27 Views

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ एक्शन में लौटेगी। अभी भारत समेत दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाना है और इसके बाद 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। यशस्वी ने सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक लगाया था, लेकिन इससे पहले वह लगातार बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि यशस्वी जायसवाल का अमेरिका का टिकट और वीजा पहले ही पक्का हो चुका है। यशस्वी ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाए थे।

सहवाग ने क्रिकबज पर कहा, 'देखिए, यहां तक करियर के शुरुआती दिनों में मुझे भी सचिन तेंदुलकर के साथ कम्पेयर किया जाता था, लेकिन जितना जल्दी आप अपने दिमाग से इसे बाहर निकाल दें, उतना बेहतर होता है। मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जायसवाल मेरे साथ तुलना किए जाने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। मैं तेंदुलकर की तरह नहीं खेल सकता, सहवाग को सहवाग रहने दीजिए। आप अपने गेम के बारे में काफी जानते हैं, आपको उस पर ही ध्यान देना चाहिए।'

सहवाग ने आगे कहा, 'मैं तुलना करने पर विश्वास नहीं करता हूं। जब मेरी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जा रही थी, तो मैंने अपने स्टांस में कुछ बदलाव किए थे, जिससे मैं सचिन तेंदुलकर जैसा बैटिंग करते हुए ना दिखूं। तुलना करने वाला टैग बहुत सारा दबाव लेकर आता है। मुझे इस लड़के से काफी उम्मीद है, जब आप छोटे शहर से आते हैं, तो आपको पता होता है कि आपको काफी कड़ी मेहनत करनी है, नहीं तो आपको वापस जाना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उसका वीजा और टिकट पक्का हो चुका है।'

इसे भी पढ़ेंः  हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल... ipl 2024 के बीच इरफान पठान ने चुनी 15 सदस्यीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड, ये नाम देखकर चौंक जाएंगे आप

trending

View More