20 ओवर में दिल्ली की टीम ने ठोक दिए 308 रन, आयुष और प्रियांश की जोड़ी ने टी20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

20 ओवर में दिल्ली की टीम ने ठोक दिए 308 रन, आयुष और प्रियांश की जोड़ी ने टी20 क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

3 months ago | 28 Views

दिल्ली प्रीमियर लीग में शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट के इतिहास के कई रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर बना दिया है। आयुष बदोनी के नेतृत्व वाली साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रन बनाए। साउथ की ओर से प्रियांश आर्या और कप्तान आयुष बदोनी ने शतकीय पारी खेली।

बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक ही ओवर में 6 छक्के लगाए हैं। प्रियांश आर्य और आयुष बदोनी के बीच 286 रनों की विशाल साझेदारी हुई, जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड है। इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मिलकर 29 छक्के जड़े। साउथ दिल्ली ने पारी में कुल 31 छक्के लगाए, जोकि टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं। बदोनी ने 19 छक्के लगाए और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा।

प्रियांश आर्या ने 50 गेंद में 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 छक्के जड़े। अपनी इस पारी के दौरान प्रियांश ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी किया। बदोनी ने 55 गेंद में 19 छक्के की मदद से 165 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजी की शतकीय पारी की मदद से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 305 रन बनाए, जोकि टी20 इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में जो रूट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए 34वां शतक लगाकर पांच रिकॉर्ड किए अपने नाम #     

trending

View More