Delhi Premier League 2024 Live: दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच आज, ऋषभ पंत मचाएंगे धूम-धड़ाका, जानें कैसे देखें लाइव

Delhi Premier League 2024 Live: दिल्ली प्रीमियर लीग का पहला मैच आज, ऋषभ पंत मचाएंगे धूम-धड़ाका, जानें कैसे देखें लाइव

4 months ago | 32 Views

Delhi Premier League 2024 Live: दिल्ली प्रीमियर लीग यानी डीपीएल 2024 के पहले सीजन का आगाज आज यानी 17 अगस्त से होने जा रहा है। सीजन का पहला मैच ऋषभ पंत की पुरानी दिल्ली 6 साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा, इससे पहले टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें रैपर बादशाह और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा फैंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने इस बहुप्रतीक्षित लीग के शेड्यूल का ऐलान हाल ही में किया था। पहले सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं जिसमें ऋषभ पंत के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल होंगे।

डीपीएल 2024 शेड्यूल

डीपीएल 2024 स्क्वॉड

पुरानी दिल्ली 6: ऋषभ पंत, ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार: आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, प्रियांश आर्य, सुमित माथुर, दिविज मेहरा, कुंवर बिधूड़ी, दिग्वेश राठी, तेजस्वी दहिया, राघव सिंह, सौरभ देसवाल, सार्थक रे, लक्ष्य सहरावत, तरूण बिष्ट, शुभम दुबे, विजन पांचाल, ध्रुव सिंह, मयंक गुप्ता, अंशुमन हुडा, अनिंदो नहाराय, दीपांशु गुलिया।

पूर्वी दिल्ली राइडर्स: अनुज रावत, सिमरजीत सिंह, हिम्मत सिंह, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, वैभव शर्मा, मयंक रावत, समर्थ सेठ, प्रणव पंत, सुजल सिंह, हार्दिक शर्मा, रौनक वाघेला, एग्रीम शर्मा, शांतनु यादव, भगवान सिंह, अंश चौधरी, सागर खत्री, शिवम कुमार त्रिपाठी, ऋषभ राणा, लक्ष्य सांगवान।

सेंट्रल दिल्ली किंग्स: यश ढुल, प्रिंस चौधरी, हितेन दलाल, जोंटी सिद्धू, लक्ष्य थरेजा, योगेश शर्मा, मनी ग्रेवार, केशव डबास, शौर्य मलिक, सौरव डागर, आर्यन राणा, सिद्धांत बंसल, रजनीश दादर, सुमित कुमार, कौशल सुमन, दीपेश बालियान, विशांत भाटी, ध्रुव कौशिक, अजय गुलिया।

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स: हर्षित राणा, सुयश शर्मा, प्रांशु विजयरन, वैभव कांडपाल, क्षितिज शर्मा, वैभव रावल, यश डबास, प्रणव राजवंशी, मनन भारद्वाज, यश भाटिया, यतीश सिंह, अमन भारती, यजस शर्मा, सार्थक रंजन, अनिरुद्ध चौधरी, शिवम , यथार्थ सिंह, सिद्धार्थ सोलंकी, ध्रुव चौहान, युवराज राठी।

वेस्ट दिल्ली लायंस: रितिक शौकीन, नवदीप सैनी, देव लाकड़ा, दीपक पुनिया, शिवांक वशिष्ठ, अखिल चौधरी, आयुष दोसेजा, कृष यादव, अनमोल शर्मा, युगल सैनी, अंकित राजेश कुमार, विवेक यादव, आर्यन दलाल, मासाब आलम, एकांश डोबाल। शिवम गुप्ता, योगेश कुमार, सूर्यकांत चौहान, तिशांत डाबला, इब्राहिम अहमद मसूदी।

डीपीएल 2024 लाइव स्ट्रीमिंग

दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 के पहले सीजन को क्रिकेट फैंस स्पोर्ट्स 18 2 पर लाइव देख सकते हैं, वहीं ऑनलाइन फैंस इन मैचों का लुत्फ जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी; देखिए वीडियो


#     

trending

View More