
दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 बनने से चूकी, ये टीम टॉप पर; LSG की बढ़ी मुश्किलें
6 days ago | 5 Views
IPL 2025 Points Table Updates- दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को 8 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के बावजूद दिल्ली की टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने से चूक गई। डीसी की 8 मैचों में 6ठी जीत है, दिल्ली के नाम अब पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बराबर 12 अंक हो गए हैं, मगर जीटी बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से पहले स्थान पर है। गुजरात टाइटंस का नेट रन रेट +1.104 का है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स का +0.657 का है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, 9वें मैच में यह टीम की चौथी हार है। लखनऊ के अब 5 मुकाबले बाकी है। अगर उन्हें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो यहां से कम से कम 3 मैच उन्हें जीतने होंगे। जिस तरह की टीम की फॉर्म चल रही है उसे देखते हुए उनके लिए आगे का रास्ता आसान नजर नहीं आ रहा है।
बात आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमों की करें तो, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें टॉप-4 में हैं।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-
कैसा रहा LSG बनाम DC मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए हैं। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन जोड़े थे। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद लखनऊ का मिडिल ऑर्डर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। अंत में आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली कैपिटल्स ने 160 रनों के टारगेट का पीछा 13 गेंदें और 8 विकेट शेष रहते ही कर दिया है। दिल्ली की इस रनचेज के हीरो अभिषेक पोरेल और केएल राहुल रहे जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़े।
ये भी पढ़ें: LSG vs DC: अब्दुल समद को यह सोचकर ऊपर भेजा…हार के बाद ऋषभ पंत की सफाई, टॉस पर भी बोले कप्तान