T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार ने तोड़ दिया था मैथ्यू वेड को, इसलिए लिया संन्यास

T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ हार ने तोड़ दिया था मैथ्यू वेड को, इसलिए लिया संन्यास

1 month ago | 5 Views

ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 मुकाबले में भारत ने बुरी तरह धो डाला था। ऑस्ट्रेलिया की इस हार से टीम के एक खिलाड़ी को इतनी चोट पहुंची कि उसने संन्यास लेने का मन बना लिया। हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर मैथ्यू वेड की। वेड ने 29 अक्टूबर को संन्यास का ऐलान किया। वेड ने खुलासा किया है कि इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप में उनकी टीम की भारत से हार के बाद पहली बार उनके मन में संन्यास लेने का ख्याल आया था।

भारत ने सेंट लूसिया में खेले गए सुपर-8 के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद पर 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था। भारत ने इस मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई और आखिर में वह चैंपियन बनने में सफल रहा। हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेड ने cricket.com.au से कहा, ‘भारत से हार के बाद शायद यह (संन्यास का ख्याल ) मेरे मन में बैठ गया। तब मैंने सोचा कि यह मेरे क्रिकेट करियर का अंत है। वह सच में मेरे लिए काफी इमोशनल मूमेंट था।’

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आमतौर पर लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने वाले वेड ने कहा कि विकेटकीपर के रूप में जोश इंग्लिस के टीम में आने से वह इस फैसले को लेकर और भी ज्यादा पक्के हो गए। उन्होंने कहा, ‘यह जोश इंग्लिस के लिए टीम में जगह बनाने का सही मौका था। हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ महीनो में उसने कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। वह निश्चित तौर पर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार था। वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग कर सकता है और टीम को उसी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी।’ 36 साल के वेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, तीनों फॉर्मेट में उन्होंने क्रम से 1613, 1867 और 1202 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: स्मृति मंधाना ने 8वां वनडे शतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, मिताली राज का दमदार रिकॉर्ड ध्वस्त

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# T20वर्ल्डकप     # स्मृतिमंधाना     # मितालीराज    

trending

View More