पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की फ्लैट में मिली लाश, हत्या की आशंका; घर में थीं अकेली

पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां की फ्लैट में मिली लाश, हत्या की आशंका; घर में थीं अकेली

2 months ago | 5 Views

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला पर दुखों का पहाड़ टूटा है। सलिल की मां माला अंकोला का निधन हो गया है। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। 77 वर्षीय माला की लाश पुणे में प्रभात रोड स्थित उनके फ्लैट पर मिली। उनका गला कटा हुआ था। वह घर पर अकेली थीं और किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। साथ ही आत्महत्या के एंगल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा। पुलिस जांच में जुटी है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, माला शुक्रवार को अपने फ्लैट में मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया चोट खुद पहुंचाई गई लगती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब उनकी घरेलू सहायिका फ्लैट पर आई और दरवाजा नहीं खुला तो उसने रिश्तेदारों को सूचना दी और घटना की जानकारी हुई।’’

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संदीप सिंह गिल ने कहा, ‘‘जब दरवाजा खोला गया, तो महिला मृत मिलीं और उनका गला कटा हुआ था। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चोट खुद से पहुंचाई गई। हालांकि, हम सभी एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।’’ गिल ने बताया कि वह किसी मानसिक समस्या से ग्रस्त थीं। 56 वर्षीय सलिस ने अपनी मां की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''गुड बाय मां।''

मध्यम तेज गेंदबाज रहे सलिल ने 1989 से 1997 तक कुल 21 इंटरनेशनल मैच खेले। वह एक टेस्ट के अलावा 20 वनडे मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें क्रमश: दो और 13 विकेट चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी उसी मैच में अपना डेब्यू किया था। सलिल ने क्रिकेट के बाद फिल्मों और धारावाहिकों में भी काम किया।

ये भी पढ़ें: अगर पाकिस्तान से हारे तो…IND vs PAK मुकाबला हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए बना अहम; हार बर्दाश्त नहीं

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More