दिन, महीने और साल बदल गए, मगर पाकिस्तान नहीं बदला; रन आउट का ये वीडियो देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी
3 hours ago | 5 Views
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परफॉर्मेंस में भले ही उतरा चढ़ाव आते रहे हो, मगर उनकी एक चीज कॉन्स्टेंट है…मजाकिया अंदाज में रन आउट होना। दिन बदले, महीने बदले और बदले साल, मगर पाकिस्तान का नहीं बदला हाल। लेटेस्ट इंसिडेंट पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुआ जब सैम अयूब और कामरान गुलाम एक रन चुराने के प्रयास में बीच पिच पर जाकर खड़े हो गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी भयंकर मिसअंडरस्टैंडिंग हुई कि सैम अयूब और कामरान गुलाम बीच पिच पर जा खड़े हुए। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसा करता देख साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स समेत मैदान पर मौजूद एक एक शख्स हंस रहा था।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर की है। मेहमान टीम पहले ही 3 विकेट खोकर मुश्किल में चल रही थी, ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नजरें 1-1 रन लेकर स्कोरकार्ड को आगे बढ़ाने की थी। कामरान गुलाम भी ऐसा ही करना चाहते थे, शॉट कवर की दिशा में टैप कर उन्होंने एक रन लेना चाहा। गेंद फील्डर से दूर थी और वहां एक रन बनता भी था।
मगर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े सैम अयूब ने बीच में ही अपने पैर वापस खींच लिए, ऐसे में कामरान गुलाम फंस गए और उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
हालांकि सैम अयूब ने शतक जड़ इस रन आउट की भरपाई कर दी। 22 साल का यह युवा सलामी बल्लेबाज गजब की फॉर्म में चल रहा है। टी20 सीरीज में भी अयूब के बल्ले से खूब रन निकले थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर पाकिस्तान 3 विकेट से यह मैच जीतने में सफल रही।
ये भी पढ़ें: आकाशदीप की ये हरकत ट्रेविस हेड को नहीं आएगी पसंद, अपने आगे झुकने को किया मजबूर; VIDEO
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पाकिस्तान # रेहान अहमद