डेविड वॉर्नर पहली बार खेलेंगे BBL का पूरा सीजन, रिटायरमेंट के बाद इस टीम के साथ की डील
4 months ago | 29 Views
हर एक क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि उसका खिलाड़ी उसकी टी20 लीग का हिस्सा बने, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले तो लीग को ही ऐसे समय पर आयोजित करता है, जब उसके यहां इंटरनेशनल क्रिकेट खेली जा रही होती है, ऐसे में वह अपने खिलाड़ियों से क्या ही शिकायत करे। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आज तक बिग बैश लीग यानी बीबीएल का पूरा सीजन नहीं खेले हैं। हालांकि, रिटायरमेंट के बाद वे बिग बैश लीग के पूरे सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपने करियर में पहली बार एक पूर्ण बीबीएल सीजन के लिए प्रतिबद्धता जताई है, उन्होंने सिडनी थंडर के साथ दो साल का नया करार किया है। स्टीव स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का अनुबंध किया है, जबकि मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी ने बीबीएल 2024-25 से पहले क्रमशः ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ फिर से अनुबंध किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके वॉर्नर पिछले दो संस्करणों में थंडर के लिए सिर्फ आठ मैच खेलने के बाद पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे। नौ सत्र के लंबे अंतराल के बाद वे पूरा सीजन खेलने वाले हैं।
सिडनी थंडर की प्रेस रिलीज के मुताबिक, डेविड वॉर्नर ने कहा, "यहां बहुत अच्छे लोग हैं, बहुत अच्छे कोच हैं और मैं हमेशा से थंडर का हिस्सा रहा हूं। मुझे पिछले साल का माहौल बहुत पसंद आया, हमारे साथ जो ग्रुप आया था, वह बहुत ऊर्जा लेकर आया था। इस साल, मुझे लगता है कि हम कुछ कदम और बेहतर कर सकते हैं।" बीबीएल में 2011 में डेविड वॉर्नर इसी टीम का हिस्सा रहे थे और उन्होंने इस लीग में डेब्यू किया था।
टीम के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, "डेवी (डेविड वॉर्नर) जहां भी खेलते हैं, वहां लोकप्रिय हैं, पूरी दुनिया में, विशेषकर भारत में और मैं जानता हूं कि सिडनी के पश्चिम में दक्षिण एशियाई समुदाय थंडर में उनका पूरा समर्थन करेंगे। डेवी के रूप में हमें लगभग 20 वर्षों के टी20 अनुभव के साथ एक विश्व स्तरीय प्रतिभा मिलती है और अब जबकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो हम फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट के लिए उनके पूर्ण ध्यान और प्रतिबद्धता पर भरोसा कर सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: क्या डेविड वॉर्नर के बाद स्टीव स्मिथ भी सोच रहे हैं संन्यास के बारे में? बताया फ्यूचर प्लान
#