डेविड वॉर्नर लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया में करेंगे कप्तानी, टीम ने कर दिया ऐलान

डेविड वॉर्नर लंबे समय के बाद ऑस्ट्रेलिया में करेंगे कप्तानी, टीम ने कर दिया ऐलान

1 month ago | 5 Views

साल 2018 में केपटाउन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग करने की दोषी ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी पाए गए थे। इनमें एक तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और ओपनर कैमरोन बैनक्राफ्ट का नाम शामिल था। स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन लगा था, जबकि बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगा था। स्मिथ पर तीन साल कप्तानी का भी बैन लगा था, जबकि डेविड वॉर्नर को लाइफ टाइम कैप्टेंसी से बैन कर दिया गया था। हालांकि, करीब 6 साल के बाद उनसे बैन हटा लिया गया था और अब वे पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

डेविड वॉर्नर पर कप्तानी का प्रतिबंध हटाए जाने के बाद उन्हें बिग बैश लीग के आगामी संस्करण के लिए सिडनी थंडर का कप्तान घोषित किया गया है। अनुभवी बाएं हाथ के खिलाड़ी क्रिस ग्रीन की जगह कप्तान बनेंगे, जबकि ग्रीन एक खिलाड़ी के रूप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वॉर्नर को कप्तानी के लिए पात्र हुए दो सप्ताह से भी कम समय हुआ है। इसके बाद उनको सीधे कप्तानी मिल गई है। सिडनी थंडर के लिए वे पहले भी कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन बैन के कारण वे कप्तानी से दूर रहे।

वॉर्नर ने अब कप्तानी पाने के बाद कहा, "इस सीजन में सिडनी थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'सी' लगाकर वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैदान के बाहर नेतृत्व भी उतना ही महत्वपूर्ण है। मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हम सभी खेल से ब्रेक ले सकें, एक-दूसरे से जुड़ सकें और आनंद ले सकें।"

उन्होंने कहा, "मैं ग्रीनी (क्रिस ग्रीन) के नेतृत्व करने के तरीके की सराहना करना चाहता हूं। वह शानदार नेतृत्व गुणों वाला एक असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। जेसन संघा भी लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा चोटिल होने से पहले थे। मैंने दोनों से बहुत अच्छी जानकारी हासिल की और मुझे पता है कि वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर मैं इस सीजन भरोसा कर सकता हूं।" थंडर को उम्मीद है कि वॉर्नर की कप्तानी उन्हें सफलता की ओर ले जाएगी, क्योंकि पिछले सीजन में वे सबसे निचले स्थान पर रहे थे। BBL 14 की शुरुआत 15 दिसंबर से होगी। थंडर का पहला मैच 17 दिसंबर को कैनबरा में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, बताया कौन बनाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# डेविड वॉर्नर     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More