डेविड मिलर ने तिलक का लपका बेहतरीन कैच, भारतीय बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन; देखिए
3 days ago | 5 Views
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बना सकी। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले ओवर से ही शिकंजा कसे रखा और शुरुआती चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट चटकाकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम के लिए मार्को यानसन, गेराल्ड कोएट्जी, एडेन मारक्रम, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमेलेन ने एक-एक विकेट चटकाए। सभी ने किफायती गेंदबाजी की। भारतीय पारी के दौरान तिलक वर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन डेविड मिलर की शानदार फील्डिंग के कारण वह पवेलियन लौटे।
भारतीय पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक ने कवर के ऊपर से शॉट लगाने के प्रयास किया लेकिन डेविड मिलर ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपका। मिलर की बेहतरीन फील्डिंग देख तिलक वर्मा भी हैरान रह गए। तिलक वर्मा 20 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए।
तिलक के आउट होने पर भारतीय टीम ने आठ ओवर में 45 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। पहले मैच में तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 33 रन की पारी खेली थी। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिए। संजू सैमसन (शून्य), अभिषेक शर्मा (चार) और सूर्यकुमार यादव (चार) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आखिरी तक रन बनाने के लिए तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
तिलक वर्मा ने 20 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाते हुए (20) रन बनाये। अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में चार चौके लगाते हुए (27) रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह (9) रन बनाकर आउट हुये। हार्दिक पंड्या ने चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 39) रन बनाये। अर्शदीप सिंह सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 124 रन का स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम ने रोहित के बिना ऑस्ट्रेलिया के लिए भरी उड़ान, शुभमन गिल ने शेयर की पहली तस्वीर
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# डेविडमिलर # एंडिलेसिमेलेन # अभिषेकशर्मा