डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, IPL 2025 में नहीं होंगे टीम के गेंदबाजी कोच

डेल स्टेन ने छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, IPL 2025 में नहीं होंगे टीम के गेंदबाजी कोच

1 month ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2025 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट में नजर नहीं आएंगे। डेल स्टेन ने अपनी राहें सनराइजर्स हैदराबाद से अलग कर ली हैं। डेल स्टेन एसआरएच के बॉलिंग कोच थे, लेकिन अब वे किसी और फ्रेंचाइजी के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे एसए20 लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की सिस्टर फ्रेंचाइजी सनराइजर्स ईस्टर्न केप में टीम के कोचिंग स्टाफ में बरकरार रहेंगे।

डेल स्टेन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आईपीएल में गेंदबाजी कोच के रूप में उनके साथ कुछ वर्षों तक काम करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत-बहुत धन्यवाद। दुर्भाग्य से, मैं आईपीएल 2025 के लिए वापस नहीं आऊंगा। हालांकि, मैं दक्षिण अफ्रीका में SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ काम करना जारी रखूंगा।"

बता दें कि इस साल की शुरुआत में डेल स्टेन व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में सनराइजर्स ने मुख्य कोच डेनियल विटोरी के साथ काम करने के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जेम्स फ्रैंकलिन को अपना गेंदबाजी कोच बनाया था। अपने खेल के दिनों में डेल स्टेन तीन फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे थे। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स और गुजरात लायंस (अब नहीं है) के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी प्रतिनिधित्व किया था। वे आखिरी बार 2020 में आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे और फिर 2022 में एसआरएच के गेंदबाजी कोच बने।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2016 का खिताब जीता है, जबकि आईपीएल 2024 के फाइनल में एसआरएच को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर से हार मिली थी। 2018 में टीम उपविजेता रही थी और इसके बाद से उनका पहला आईपीएल फाइनल था। माना जा रहा है कि टीम के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए फ्रेंचाइजी कोचिंग स्टाफ में डेनियल विटोरी और फ्रेंकलिन को रिटेन कर सकती है।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हुए 2 बड़े बदलाव, बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन ये है मैच टाइमिंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More