DPL T20: पुरानी दिल्ली 6 ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, हार की वजह से सेंट्रल दिल्ली की मुश्किलें बढ़ीं
3 months ago | 29 Views
दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 यानी डीपीएल टी20 के पहले सीजन के प्लेऑफ्स में पहुंचने वाली पहली टीम का ऐलान हो गया है। पुरानी दिल्ली 6 ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। ललित यादव की दमदार बल्लेबाजी और प्रिंस यादव की घातक गेंदबाजी के दम पर पुरानी दिल्ली 6 ने प्लेऑफ का टिकट कटाया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी इस लीग के अपने आखिरी मैच में पुरानी दिल्ली 6 ने 32 रनों से सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। 5 और 6 सितंबर को सेमीफाइनल खेले जाने हैं।
पुरानी दिल्ली 6 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन ललित यादव ने नाबाद 46 रन और युग गुप्ता ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। सेंट्रल दिल्ली के लिए 2 विकेट रजनीश दादर ने चटकाए। हालांकि, पुरानी दिल्ली के साथ अच्छी बात ये रही कि उनको गेंदबाजी में जिस शुरुआत की जरूरत थी, वह प्रिंस यादव और आयुष सिंह ने दिलाई। जोंटी सिद्धू की कप्तानी वाली टीम ने बीच के ओवरों में संभलने की कोशिश की, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं हुआ।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स 174 रनों के जवाब में 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी और मुकाबला 32 रनों से हार गई। सेंट्रल दिल्ली के लिए 34 गेंदों में 52 रन कप्तान जोंटी सिद्धू ने बनाए, जबकि लक्ष्य थरेजा ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं, पुरानी दिल्ली की ओर से प्रिंस यादव ने 3 और आयुष सिंह ने 2 विकेट निकाले और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पुरानी दिल्ली 6 सेमीफाइनल मैच में किससे भिड़ेगी, ये 3 या 4 सितंबर को होने वाले लीग फेज के आखिरी दो मैचों के साथ क्लियर होगा। अभी भी 5 टीमें रेस में हैं।
सिर्फ वेस्ट दिल्ली लायंस टीम ही दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट के प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हुई है। ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पहले ही अपनी जगह प्लेऑफ में पुख्ता कर ली थी। इसके अलावा साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। इस समय नोर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच चौथे पायदान के लिए लड़ाई जारी है। हालांकि, दोनों टीमें अलग-अलग टीमों से भिड़ेंगी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के दो तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान की सर्जरी कर दी, पूर्व क्रिकेटर ने फिर लगाई टीम की क्लास
#