D/N टेस्ट में भारत के लिए इकलौता शतक किसका? एक क्लिक में जानें पांच मजेदार STATS

D/N टेस्ट में भारत के लिए इकलौता शतक किसका? एक क्लिक में जानें पांच मजेदार STATS

1 month ago | 5 Views

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल मैदान पर जो टेस्ट मैच खेला जाना है, उसे पिंक बॉल से खेला जाएगा और वह डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका यह दूसरा टेस्ट मैच होने वाला है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है, क्योंकि उसने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से जीत दर्ज की थी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर यादें काफी कड़वी हैं, लेकिन ओवरऑल अगर बात करें तो भारत का डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड कुछ खास खराब नहीं है। भारतीय टीम ने आज तक कुल चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने महज एक में ही हार का मुंह देखा है, जबकि बाकी तीन में उसने बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2022 के बाद से कोई डे-नाइट टेस्ट मैच खेला ही नहीं है। चलिए डे-नाइट टेस्ट से जुड़े टीम इंडिया के कुछ मजेदार STATS पर एक नजर डालते हैं-

1- भारत की ओर से डे-नाइट टेस्ट मैचों में इकलौता शतक विराट कोहली ने लगाया है। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला था, जहां विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने एक पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में विराट ने 136 रन ठोके थे। डे-नाइट टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है। विराट के अलावा जो रूट भी कप्तान के तौर पर डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की पारी खेल चुके हैं।

2- 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 9 विकेट पर 347 रनों पर पारी घोषित की थी। डे-नाइट टेस्ट में एक पारी में यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत दो बार डे-नाइट टेस्ट में 300 से ज्यादा रन बना पाया है। एक बार 2019 में और एक बार 2022 में। मार्च 2022 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 9 विकेट पर 303 रनों पर पारी घोषित की थी। 

3- भारत ने डे-नाइट टेस्ट मैच में से तीन अपनी सरजमीं पर खेले हैं, जिसमें उसने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है, 2019 में बांग्लादेश को एक पारी 46 रनों से हराया, 2021 में इंग्लैंड को अहमदाबाद में 10 विकेट से हराया और 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका को 238 रनों से धोया था।

4- डे-नाइट टेस्ट में भारत का लोएस्ट स्कोर 36 रनों का है, जो उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल मैदान पर बनाया था। 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच था, जिसे भारतीय टीम ने शर्मनाक तरीके से गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद सीरीज के बचे हुए तीन में से दो टेस्ट जीतकर और एक टेस्ट ड्रॉ कराकर भारत ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।

5- आर अश्विन ने भारत के लिए चारों डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और भारत की ओर से डे-नाइट टेस्ट में ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट उनके नाम ही दर्ज हैं। अश्विन ने कुल 18 विकेट चटकाए हैं। हालांकि बेस्ट बॉलिंग फिगर अक्षर पटेल के नाम दर्ज है। अक्षर पटेल ने 38 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में अक्षर ने पहली पारी में छह जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे। पिंक बॉल टेस्ट की बात करें तो एक मैच में 11 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: शीशे के दरवाजे में फंसे यशस्वी, रोहित-शुभमन ने मदद करने की जगह लिए मजे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# क्रिकेट     # रोहितशर्मा    

trending

View More