DC vs MI Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

DC vs MI Pitch Report: अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

4 months ago | 33 Views

DC vs MI Pitch Report- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 का 43वां मुकाबला आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। डीसी वर्सेस एमआई मैच भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आज मुंबई इंडियंस को चित कर टॉप-4 में अपनी जगह बनाने पर होगी। डीसी के लिए यह सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि टीम प्लेऑफ की दौड़ में पूरी तरह से बनी हुई है। दिल्ली के 9 मैचों में 8 अंक है और टीम 6ठे पायदान पर है। वहीं एमआई के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। टीम 8 मैचों में 6 पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है। आइए डीसी वर्सेस एमआई मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

रोहित या सूर्या नहीं, युवराज सिंह ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक ओवर 6 सिक्स मारेगा

डीसी वर्सेस एमआई पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पिछले दोनों मैच हाईस्कोरिंग रहे हैं। उम्मीद है इस मैच में भी फैंस को बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। डीसी अपने होम ग्राउंड पर इस साल का पहला मैच खेलने वाली है। डीसी ने यहां पिछले साल दोपहर में अपना आखिरी मुकाबला सीएसके के खिलाफ खेला था जहां धोनी की टीम ने 223 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा मेजबान टीम नहीं कर पाई थी और 146 ही रन बना पाई थी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों को सफलता मिली है, जिसमें अब तक खेले गए दो आईपीएल 2024 मैच भी शामिल हैं। ऐसे में आज के मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग चुन सकती है।

PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत के तुरंत बाद इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, जानें क्या बताई वजह

अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 86
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 39 (45.35%)
टारगेट का पीछा करते हुए मैच जीते गए- 46 (53.49%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 45 (52.33%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 40 (46.51%)
नो रिजल्ट- 1 (1.16%)
हाइएस्ट स्कोर- 266/7 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स
लोएस्ट स्कोर- 83 दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 187/3 दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पहले बल्लेबाजी का औसतन स्कोर- 165

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के नजदीक पहुंचे सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह से हर्षल पटेल ने छीनी पर्पल कैप

डीसी वर्सेस एमआई हेड टू हेड

आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की कुल 34 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 18 मैच एमआई ने तो 15 मैच डीसी ने जीते हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली के पास 5 बार के चैंपियन पर 6-5 की मामूली बढ़त है। अपने पिछले गेम में, MI ने 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में DC को 29 रनों से हराया था।

ये भी पढ़ें: dc vs mi playing 11: आज मुंबई से घर में हिसाब चुकता करेगी दिल्ली? नॉर्खिया की जगह पेसर की होगी एंट्री



trending

View More