DC vs LSG: केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद पर खुलकर बोले लांस क्लूजनर- दो क्रिकेट लवर्स आपस में...

DC vs LSG: केएल राहुल-संजीव गोयनका विवाद पर खुलकर बोले लांस क्लूजनर- दो क्रिकेट लवर्स आपस में...

4 months ago | 31 Views

लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम में अभी सबकुछ ठीक है या नहीं? इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है। 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान केएल राहुल 33 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए थे। उनकी धीमी बैटिंग को लेकर काफी ज्यादा आलोचना भी हुई थी। जिस पिच पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बैटर संघर्ष कर रहे थे, उसी पिच पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 167 रन बनाकर मैच जीत लिया था। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स फ्रेंचाइजी टीम के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच कुछ तीखी बहस देखने को मिली थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुआ, जिसके बाद संजीव गोयनका की जमकर आलोचना भी हुई कि एक क्रिकेटर के साथ उनका यह बर्ताव बिल्कुल सही नहीं था। लखनऊ सुपर जायन्ट्स के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने साफ किया है कि इन दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

क्लूजनर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा, 'कप्तानी में बदलाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है। मुझे नहीं लगता कि अगर दो क्रिकेट लवर्स के बीच कुछ मजबूत बहस हो, तो इसमें कुछ गलत है। मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आती है, हमारे लिए बस यह ऐसा था कि चाय के कप में उबाल आ गया था। हम इस तरह की मजबूत चर्चा को पसंद करते हैं। मुझे लगता है इसी तरह से टीम बेहतर होती हैं। हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है।'

केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर क्लूजनर ने कहा, 'मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी की अलग स्टाइल होती है और केएल राहुल की खेलने की अलग स्टाइल है, जो उसे एक शानदार खिलाड़ी बनाती है। मुझे लगता है कि आईपीएल 2024 उसके लिए मुश्किल रहा है क्योंकि हम एक छोर से विकेट गिराते गए। जिससे वो खुलकर खेल नहीं पाया। उसको हमेशा पारी को रिबिल्ड करने के बारे में सोचना पड़ा। तो मुझे लगता है कि केएल राहुल के इर्द-गिर्द एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।'

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा हैं बिग टूर्नामेंट प्लेयर, सौरव गांगुली बोले- t20 वर्ल्ड कप 2024 में वह...


trending

View More