DC vs KKR: अंगकृष रघुवंशी के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली IPL फिफ्टी; ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

DC vs KKR: अंगकृष रघुवंशी के बल्ले ने उगली आग, ठोकी पहली IPL फिफ्टी; ये कमाल करने वाले बने दूसरे प्लेयर

5 months ago | 17 Views

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने बुधवार को तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उनके बल्ले ने आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ आग उगली। तीसरे नंबर पर उतरे रघुवंशी ने विशाखापट्टनम के मैदान पर 27 गेंदों में 54 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 25 गेंदों में पचास रन कंप्लीट किए थे। रघुवंशी का यह पहला आईपीएल अर्धशतक है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही आईपीएल डेब्यू किया था।

रघुवंशी आईपीएल में केकेआर के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 18 साल और 303 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। उनसे आगे शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 18 साल 237 दिन की उम्र में फिफ्टी जमाई। गिल फिलहाल गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं। रघुवंशी ने आईपीएल में केकेआर की ओर से डेब्यू पारी में छठा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस लिस्ट में ब्रैंडन मैक्कुलम (नाबाद 158) टॉप पर हैं। मनीष पांडे (64) दूसरे स्थान पर हैं।

आईपीएल में केकेआर के लिए डेब्यू पारी में सर्वोच्च स्कोर

158* - बी मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008
64 - मनीष पांडे बनाम एमआई, अबू धाबी, 2014
58*- ओवैस शाह बनाम डेक्कन, मुंबई डीवाईपी, 2010
54 - जे कैलिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2011
54 - फिल साल्ट बनाम एसआरएच, कोलकाता, 2024
54 - ए रघुवंशी बनाम डीसी, वाइजैग, 2024

मैच की बात करें तो केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 273 रन जोड़े। यह आईपीएल इतिहास का दूसरे सबसे बड़ा स्कोर है। केकेआर के लिए सबसे अधिक रन सुनील नरेन ने बटोरे। उन्होंने 39 गेंदों में 85 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान सात चौके और इतने ही छक्के लगाए। उन्होंने रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों में चार चौरों और तीन छक्कों के जरिए 41 रन जुटाए। रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में 26 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के मारे।

ये भी पढ़ें: dc vs kkr: ऋषभ पंत के ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी? drs की इस चूक ने किया बेड़ा गर्क


trending

View More