DC vs GT: ऋषभ पंत को लेकर ऐसी बातें हो रही थीं तो मैंने...हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खोला डगआउट का राज

DC vs GT: ऋषभ पंत को लेकर ऐसी बातें हो रही थीं तो मैंने...हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खोला डगआउट का राज

4 months ago | 26 Views

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई। उन्होंने बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 43 गेंदों में नाबाद 88 रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के ठोके। पंत की पारी के दम पर डीसी ने 224/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया और चार रन से जीत हासिल की। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

पंत ने डीसी की पारी के आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की बुरी तरह कुटाई की। मोहित ने 31 रन लुटाए, जिसमें एक वाइड शामिल है। पंत ने इस ओवर में 30 रन बटोरे। उन्होंने चार छक्के जड़ने के अलावा एक चौका मारा और डबल निकाला। दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने पंत को लेकर डगआउट का एक राज खोला है। उन्होंने बताया कि पंत जब आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे थे तो डीसी के डगआउट में प्लेयर्स के बीच क्या बात हो रही थी?

मैच के बाद पंत और पोटिंग ने बातचीत की, जिसका वीडियो गुरुवार को आईपीएल के 'एक्स' हैडल पर शेयर किया गया। पोंटिंग ने उसी दौरान डीसी के खिलाड़ियों से जुड़ी बताई। कोच ने कहा, ''जब चार गेंद बाकी रह गईं तो डगआउट में लड़के कह रहे थे कि हमें 10-12 रन मिलेंगे। तो मैंने कहा नहीं, ऋषभ इन आखिरी चार गेंदों पर 20 रन बनाएगा। और उसने 22 रन बनाए।" बता दें कि मोहित ने चार ओवर में बिना विकेट लिए 73 रन दिए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पैल है।

पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पंत ने कहा कि मैं खुद की तारीफ नहीं कर सकता लेकिन मैदान पर रहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। खासकर जिस तरह की चोट से मैं जूझा हूं। मैं खुद से यही बात करता था कि जब मैं मैदान पर रहूं तो मुझे बेहतर तरीके से आगे बढ़ना और सोचना चाहिए क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो मुझे रात में जगाए रखता है।

ये भी पढ़ें: dc vs gt 2024: ऋषभ पंत भी पहले जाना चाहता था, लेकिन... अक्षर पटेल ने बताया क्यों आए वो नंबर-3 पर बैटिंग करने

trending

View More