DC vs GT: ऋषभ पंत के छक्के से चोटिल हुआ कैमरामैन, डीसी के कप्तान ने मैच के बाद ऐसे जीता दिल!

DC vs GT: ऋषभ पंत के छक्के से चोटिल हुआ कैमरामैन, डीसी के कप्तान ने मैच के बाद ऐसे जीता दिल!

4 months ago | 27 Views

DC vs GT Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने बल्ले से खूब तबाही मचाई। पंत ने जीटी के खिलाफ 88 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसके दम पर टीम टूर्नामेंट की चौथी जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए। इन छक्कों में से ऋषभ पंत एक शॉट बीसीसीआई के कैमरामैन को जाकर लगा, गेंद लगने से कैमरामैन चोटिल हो गया। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने मैच के बाद कैमरामैन से माफी मांगी और जल्द ठीक होने की दुआ भी की। आईपीएल के अधिकारिक एक्स अकाउंट पर पंत का यह वीडियो शेयर किया गया है।

DC vs GT: राशिद खान ने रोक दी थी सांसे, ट्रिस्टन स्टब्स ने फील्डिंग में किया कमाल; DC vs GT मैच का ऐसा था रोमांच

ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के 16वें ओवर की पहली गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया। यह सिक्स कैमरामैन के जाकर लगा।

DC vs GT Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, आईपीएल के इतिहास में ऐसा कोई नहीं कर पाया!

मैच के बाद कैमरामैन से माफी मांगते हुए ऋषभ पंत ने कहा, "सॉरी देबाशीष भाई...आपको चोट पहुंचाने का कोई इंटेट नहीं था, लेकिन उम्मीद करूंगा कि आप जल्दी ठीक होएं और गुड लक।"

ऋषभ पंत का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

ऋषभ पंत की कुटाई से मोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल, टूट गया 6 साल पुराना रिकॉर्ड, 4 ओवर में दिए 73 रन

ऋषभ पंत की इस पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 224 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर कुटाई की। मोहित ने अपने 4 ओवर के कोटे में कुल 73 रन खर्च किए जो आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ।

IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की CSK की बराबरी, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

दिल्ली कैपिटल्स के इस टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 220 ही रन बना पाई। साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने अर्धशतक जरूर जड़े, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। डीसी इस जीत के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में 6ठे तो जीटी हार के बाद 7वें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: dc vs gt: शुभमन गिल ने बताई गुजरात टाइटंस की हार की वजह, आखिरी दो ओवर में 53 रन लुटाना...

trending

View More