DC vs CSK:  ऋषभ पंत का दिखा पुराना वाला रौद्र रूप तो दिग्गजों ने यूं किया रिएक्ट, रैना बोले- फाइटर को देर...

DC vs CSK: ऋषभ पंत का दिखा पुराना वाला रौद्र रूप तो दिग्गजों ने यूं किया रिएक्ट, रैना बोले- फाइटर को देर...

6 months ago | 17 Views

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ तूफानी फिफ्टी जड़ी। पंत ने 32 गेंदों में 52 रन की बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। पंत ने कमबैक के बाद पहला अर्धशतक जमाया है। उनका आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों में रौद्र रूप नहीं दिखा था। ऐसे में पंत ने जब सीएसके के खिलाफ पुराने वाला देखाया तो दिग्गज क्रिकेटर्स की बांछें खिल गईं। उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।

टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''पंत वापस आ गया है। फाइटर को देर हो सकती है लेकिन उन्हें कभी नकारा नहीं जा सकता। मजबूत बने रहो मेरे भाई।'' पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, ''ऋषभ पंत पुरी तरह वापस आ गए हैं। यह शानदार पारी थी।'' पूर्व भारतीय गेंदबाज मुनाफ पटेल ने लिखा, ''पंत वापस आ गया है। उसे परफॉर्म करते देखना अच्छा लगता है।'' पंत की फिफ्टी के दम पर दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 191/5 का स्कोर खड़ा किया।

पंत की पारी का अंत 19वें ओवर में हुआ। उन्हें मथीशा पथिराना ने सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। पंत ने अक्षर पटेल (7) के संग पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। डीसी के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 52 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन की पारी खेली। बता दें कि पंत का दिसंबर 2022 में भयानक कार एक्सीडेंड हुआ था। उनकी जान बाल-बाल बची थी। उन्होंने आईपीएल 2024 से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ 18 जबकि राजस्थान के विरुद्ध 28 रन जुटाए थे।

ये भी पढ़ें: dc vs csk: आज एमएस धोनी छक्का जड़कर करेंगे मैच फिनिश, माइकल हसी ने की बड़ी भविष्यवाणी

trending

View More