
DC vs RR Playing 11: दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स से, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
3 days ago | 5 Views
DC vs RR Playing 11: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में जीत हासिल करके प्वॉइंट्स टेबल में खुद को मजबूत करना चाहेगी। राजस्थान की टीम ने अभी तक छह मैच खेले हैं और मात्र दो में ही जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स की टीम फिलहाल प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे नंबर पर है। राजस्थान की टीम फिलहाल काफी संघर्ष कर रही है। बल्लेबाजी में गहराई की कमी साफ नजर आ रही है। हालांकि पावरप्ले में उसके बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं, लेकिन बीच के ओवरों में उसके लिए काफी मुश्किल हो रही है।
दिल्ली कैपिटल्स का हाल
दिल्ली कैपिटल्स का हाल काफी बेहतर है। यह टीम पांच में से चार मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है। वैसे फाफ डू प्लेसिस की चोट और जैक फ्रेजर मैक्गर्क की खराब फॉर्म दिल्ली कैपिटल्स के लि चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि करुण नायर शानदार फॉर्म में हैं। करुण नायर को इस बार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि वह ओपनिंग भी कर सकते हैं। दिल्ली के गेंदबाजों में मुकेश कुमार यशस्वी जायसवाल के खिलाफ असरदार हो सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जैक फ्रेजर मैक्गर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश यादव
राजस्थान की बात
राजस्थान के बल्लेबाजों ने अभी तक टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। रियान पराग अभी तक पिछले साल जैसी लय हासिल नहीं कर सके हैं। वहीं, संजू सैमसन और नीतीश राणा भी इस बार एक-एक अर्धशतक ही बना सके हैं। कुछ ऐसा ही हाल यशस्वी जायसवाल और शिमरन हेटमायर का है। दिल्ली का मैदान बल्लेबाजों के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में राजस्थान को उम्मीद रहेगी कि यहां पर उसके बल्लेबाज कुछ बड़ा स्कोर खड़ा करें।
गेंदबाजी में दिल्ली के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो संदीप शर्मा का प्रदर्शन काफी प्रभावी है। उन्होंने आईपीएल में 18 मैचों में 20 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.29 का ही है। ऐसे में वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमनर हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!