
DC vs LSG Pitch Report: आज चौथे शहर पहुंचेगा IPL का कारवां, जानिए कैसा होगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?
2 days ago | 5 Views
DC vs LSG Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2025 के सीजन का कारवां आज चौथे शहर पहुंचने वाला है। आज यानी सोमवार 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस लखनऊ सुपर जायंट्स मैच खेला जाना है। ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का इस सीजन ये पहला-पहला मुकाबला है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल करेंगे, जबकि दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, इससे पहले जान लीजिए कि वाइजैग यानी विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज कैसा होगा?
डीसी और एलएसजी दोनों ने अपने-अपने कप्तान बदल दिए हैं। पिछले साल दोनों टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थीं। इस बार दोनों की निगाहें टॉप 4 में पहुंचने पर होंगी। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने और पंत की कप्तानी में दिल्ली ने सात-सात मैच जीते थे। ऐसे में दोनों टीमें मौजूदा सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने के लिए बेताब होंगी। हालांकि, पिच किसका साथ देगी? ये भी देखने वाली बात होगी, क्योंकि विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को रास आती है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन के करीब है। हालांकि, रनों का अंबार यहां अक्सर लगता है। यहां आप यह भी नहीं कह सकते कि पहले बल्लेबाजी करना सही होगा, क्योंकि रन चेज में 7 मैच टीमें यहां आईपीएल में जीती हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 में से 8 मैचों में जीत मिली है। हालांकि, एक बात तय है कि पिछले सीजन की तरह इस बार भी रनों की बारिश इस मैदान पर होने की पूरी संभावना है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने 272 रन यहां बनाए थे। खुद दिल्ली ने एक मैच में 191 रन बनाए थे। इससे साफ कहा जा सकता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली है।
ये भी पढ़ें: DC vs LSG Playing XI: लखनऊ का इम्तिहान लेगी दिल्ली, कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवनGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# आईपीएल2025 # दिल्लीकैपिटल्स # एलएसजी