
सनराइजर्स हैदराबाद पर संकट, लेकिन अभी भी पैनिक बटन दबाने के मूड में नहीं हैं हेड कोच डेनियल विटोरी
5 days ago | 5 Views
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में लगातार चार मैचों में हार मिली है। बावजूद इसके मुख्य कोच डेनियल विटोरी पैनिक बटन दबाने के मूड में नहीं हैं। डेनियल विटोरी ने इस बात को स्वीकार किया कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम की ये हालत खेल के तीनों विभागों में खराब प्रदर्शन के कारण हुई है। कोच डेनियल विटोरी ने माना है कि अगर टीम को हार से उबरना है तो इसमें सुधार करना होगा।
पिछले साल बेहद आक्रामक खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मौजूदा सत्र में आक्रामक फॉर्म बरकरार नहीं रख पाई है। टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। पहले मैच में जरूर तीनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, लेकिन अगले चार मैचों में तीनों टॉप ऑर्डर के बैटर फेल रहे हैं। रविवार रात गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद विटोरी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कमरे में मौजूद हर कोई व्यक्ति इसे समझता है और पिछले चार मैच में यह करीबी मुकाबला नहीं रहा है।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘बेशक हमारे लिए चुनौती आगे बढ़ने वाली है, क्योंकि हर आईपीएल टीम किसी ना किसी चरण में हार का सामना करती है और अब हमारे पास टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पंजाब के खिलाफ खेलने से पहले पांच दिन का ब्रेक है। हमें उस मैच के लिए तैयार रहना होगा।’’ हालांकि, घबराना या चिंतित होना विटोरी और कप्तान पैट कमिंस के स्वभाव में नहीं है। विटोरी को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि उनकी टीम ने अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत निचले स्तर का प्रदर्शन किया है।
न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘‘हम पिछले चार मैच में से किसी में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच पाए और मुझे लगता है कि तीनों विभाग में ऐसा हुआ। मुझे लगता है कि अधिकांश टीम का स्तर उनके क्षेत्ररक्षण पर निर्भर करता है और हम क्षेत्ररक्षण में बहुत खराब रहे हैं। इसलिए अब और पंजाब के मैच के बीच में हमें इस पर काम करना होगा।’’
ये भी पढ़ें: तमिल हिंदू तो नाम वॉशिंगटन सुंदर क्यों? बहुत दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी