दो वर्ल्ड कप जिताने वाला क्रिकेटर बना वेस्टइंडीज टीम का हेड कोच, CWI ने तीनों फॉर्मेट की सौंपी जिम्मेदारी

दो वर्ल्ड कप जिताने वाला क्रिकेटर बना वेस्टइंडीज टीम का हेड कोच, CWI ने तीनों फॉर्मेट की सौंपी जिम्मेदारी

1 day ago | 5 Views

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर डैरेन सैमी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सैमी को तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज पुरुष टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। बोर्ड के क्रिकेट निदेशक माइल्स बैसकॉम्ब ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। सैमी अभी तक वेस्टइंडीड की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच थे। वह आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल, 2025 से टेस्ट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। सैमी टेस्ट कोच के रूप में आंद्रे कोली को रिप्लेस करेंगे। फिल सिमंस के इस्तीफा देने के बाद से कोली कोच हैं।

सैमी का वेस्टइंडीज के सफल कप्तानों में शुमार होता है। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने दो बार (2012 और 2016) टी20 वर्ल्ड कप जीतने का कमाल किया था। 20 दिसंबर को 41 साल के होने जा रहे सैमी ने अपने करियर में 232 इंटरनेशनल मैच खेले। वह 2004 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। उन्होंने 38 टेस्ट में 1323 रन बनाए और 84 विकेट चटकाए। उन्होंने वनडे में 126 मैचों में 1871 रन बनाने के अलावा 81 शिकार किए। वहीं, सैमी ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 587 रन जोड़े और 44 विकेट झटके।

सैमी 2023 में सीमित ओवर फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही टीम को आकार देने में जुटे हैं। उनके प्रयासों की काफी प्रशंसा हो रही है। सैमी की तीनों फॉर्मेट में नियुक्ति बोर्ड के उनपर विश्वास को दर्शाती है। अपनी दमदार रणनीति और मैन-मैनेजमेंट स्किल के लिए जाने जाने वाले सैमी से वेस्टइंडीज क्रिकेट में स्थिरता और स्पष्ट दिशा लाने की उम्मीद है, खासकर टेस्ट में। वेस्टइंडीज को हाल के सालों में टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करना पड़ा है। वेस्टइंडीज को इसी महीने की शुरुआथ में बांग्लादेश के हाथों टेस्ट में हार मिली थी।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट कोहली की समस्या का ये है हल...आकाश चोपड़ा ने निकाला 20-30 वाला अनोखा फॉर्मूला

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More