बाउंड्री लगाने के बाद क्रिकेटर इमरान को हुआ सीने में दर्द, मैदान पर ही तोड़ा दम; कुछ नहीं कर सके साथी खिलाड़ी
18 days ago | 5 Views
पुणे में बुधवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान 35 वर्षीय प्रोफेशनल क्रिकेटर इमरान पटेल की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। छत्रपति संभाजीनगर के क्रिकेट मैदान पर हुई इस घटना से हर कोई हैरान है। पुणे के गरवारे स्टेडियम में लकी बिल्डर्स और यंग इलेवन क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेटर इमरान पटेल एक बड़ा शॉट खेलने के बाद गिर गए और हार्ट हटैक से मौत हो गई। मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहा था और पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
प्रोफेशनल क्रिकेटर इमरान पटेल को बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है। उन्होंने मैच में लकी बिल्डर्स के लिए पारी की शुरुआत की। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाने के बाद इमरान को सीने के बाएं हिस्से में दर्द हुआ। उन्होंने अपना ग्लव्स उतारा और सीने को सहलाया, इसके बाद वह घुटने के बल नीचे बैठ गए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंपायर से दर्द के बारे में बताया और विपक्षी टीम के कुछ खिलाड़ियों से बात करते दिखे। उन्होंने बैटिंग जारी रखने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन दर्द काफी था। अंपायर ने उन्हें विपक्षी टीम के कप्तान को ये बताने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा ही किया। इस दौरान इमरान का दर्द बढ़ रहा था। वह अपना बायां हाथ भी झटक रहे, उन्हें लगा कि शायद मांसपेशियों की चोट है।
कुछ देर बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया लेकिन बाहर जाते समय वह गिर गए। इस दौरान सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े। इमरान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: WPL के आगामी सीजन के लिए कब होगी नीलामी, BCCI ने फ्रेंचाइजी को कर दिया इंफार्म
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# क्रिकेट # इमरानपटेल