2030 में होने वाले यूथ ओलंपिक में भी हो सकती है क्रिकेट की एंट्री, ICC ने दिए संकेत
4 months ago | 27 Views
2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले खेलों में क्रिकेट का भी आयोजन होगा, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को है। भारतीय टीम इस खेल में काफी मजबूत है और इन खेलों में फैंस भारतीय टीम से पदक की उम्मीद भी कर सकते हैं। इस बीच आईसीसी ने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दी है और संकेत दिए हैं कि 2030 के यूथ ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। यूथ ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों की आयु सीमा 15 से 18 वर्ष के बीच है। क्रिकेट को 1900 पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है।
आईसीसी का ये बयान पिछले साल भारत सरकार द्वारा की गई घोषणा पर आधारित है, जिसमें 2036 ओलंपिक से पहले मुंबई में 2030 में होने वाले युवा ओलंपिक खेलों के लिए बोली लगाने की योजना का खुलासा किया गया था। क्रिकबज के मुताबिक आईसीसी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के बीच यूथ ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने पर सहमति बन सकती है। आईसीसी के विकास महाप्रबंधक विलियम ग्लेनराइट ने क्रिकेट के यूथ ओलंपिक में पदार्पण के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा, "यह एक अच्छा विचार है और कुछ ऐसा है जिस पर हम गौर कर सकते हैं।''
भारत सरकार ने 2030 यूथ ओलंपिक और 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रुचि दिखाई है। मुंबई में 2030 यूथ गेम्स का आयोजन हो सकता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान एक बार फिर से खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा था कि भारत इसकी तैयारी कर रहा है।
ओलंपिक खेल 2028 की मेजबानी लॉस एंजेलिस जबकि 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी ब्रिसबेन करेगा। भारत ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस शहर के लिए ओलंपिक मेजबानी का दावा पेश करेगा।
क्रिकेट एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों के सबसे हालिया संस्करणों में शामिल था। भारत ने पिछले साल हांग्जो में हुए एशियाई खेलों में पुरुष और महिला क्रिकेट दोनों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि महिला टीम ने 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जो रूट करेंगे डबल धमाल, इंग्लैंड के लिए रच सकते हैं इतिहास #