क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम, बुमराह को बनाया कप्तान, कमिंस OUT

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम, बुमराह को बनाया कप्तान, कमिंस OUT

2 days ago | 5 Views

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने की दौड़ में एक समय सबसे आगे चल रही थी, लेकिन पिछले चार महीनों में कहानी एकदम बदल गई और अब टीम इंडिया के लिए लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा हो गया है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है और अब भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम ही फाइनल में पहुंच पाएगी। खैर साल 2024 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बेस्ट टेस्ट टीम चुनी है, जिसमें दुनिया भर के 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है। 2024 के प्रदर्शन के आधार पर यह टेस्ट टीम चुनी गई है। मजेदार बात यह है कि इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चुने हैं, जबकि इंग्लैंड के तीन, भारत और न्यूजीलैंड से दो-दो खिलाड़ी और एक-एक खिलाड़ी श्रीलंका और साउथ अफ्रीका से चुना है।

पारी के आगाज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और बेन डकेट को चुना है, जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए जो रूट हैं और चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए रचिन रविंद्र हैं। रचिन रविंद्र बैटिंग ऑलराउंडर हैं। इसके बाद हैरी ब्रूक का नाम आता है और फिर कमिंदु मेंडिस भी इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी को जगह मिली है, जबकि इसके बाद मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और केशव महाराज का नाम इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें इन 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं कप्तानी के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह को चुना है। बुमराह ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 71 विकेट चटकाए हैं और अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पर्थ टेस्ट में यादगार जीत भी दिलाई थी।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली पर गरजे सुनील गावस्कर, ऋषभ पंत को बताया सिक्सर वाले ड्रग का शिकार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # ऑस्ट्रेलिया    

trending

View More