क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट से भारत लौट रही है टीम इंडिया, जय शाह ने निभाया वादा; पत्रकार भी आ रहे हैं साथ

क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन फ्लाइट से भारत लौट रही है टीम इंडिया, जय शाह ने निभाया वादा; पत्रकार भी आ रहे हैं साथ

3 months ago | 18 Views

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया से जुड़ी एक गुड न्यूज सामने आई है। भारतीय टीम जल्द ही बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज से वापस लेने के लिए एक स्पेशल फ्लाइट का अरेजमेंट बीसीसीआई ने किया है। एयर इंडिया की इस फ्लाइट को नाम दिया गया है क्रिकेट 24 वर्ल्ड चैंपियन। इसी फ्लाइट में भारतीय मीडिया भी आएगी, जिनसे बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने वादा किया था कि उनकी कोशिश रहेगी कि मीडियाकर्मी भी साथ में जाएं। 

आपको बता दें, टी20 विश्व कप 2024 को कवर करने गई भारतीय मीडिया भी फाइनल के बाद टीम इंडिया के साथ बारबाडोस में तूफान के कारण फंस गई थी। अधिकतर पत्रकारों की टिकटें कैंसिल हो गईं और आने वाली सात जुलाई से पहले की कोई भी नई बुकिंग नहीं मिल रही थी। जब यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सचिव जय शाह को पता चली तो उन्होंने करीब 22 भारतीय खेल पत्रकारों को भी यहां से निकालने का वादा किया। अब टीम इंडिया को सीधे दिल्ली ले जाने वाली फ्लाइट में भारतीय पत्रकार भी आ रहे हैं। 

टी20 विश्व कप की कवरेज के लिए वेस्टइंडीज गए एक सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि एयर इंडिया की क्रिकेट 24 विश्व चैंपियन नाम की फ्लाइट से सभी भारतीय पत्रकार भी दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह की तारीफ की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप चैंपियन बनने के एक दिन बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वे कोशिश करेंगे कि भारतीय मीडिया को भी टीम के साथ भारत ले जा सकें और अब ये वादा पूरा होने वाला है। जय शाह ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा था कि जब तक भारतीय टीम यहां से नहीं जाती है, वे भी बारबाडोस नहीं छोड़ेंगे।

BCCI ने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि टी20 विश्व कप की ट्रॉफी घर आ रही है। इसके सीधे मायने है कि भारतीय टीम नई दिल्ली के लिए जल्द रवाना होगी या फिर हो चुकी होगी, क्योंकि इस समय बारबाडोस में रात है और रात हो ही भारतीय टीम को निकलना था। भारतीय समय के अनुसार 4 जुलाई की सुबह करीब 4 बजे के आसपास भारतीय टीम और पत्रकार भारत पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः  ind vs zim: जिम्बाब्वे दौरे के लिए बदली भारतीय टीम, सैमसन-शिवम और यशस्वी बाहर; जितेश समेत इनकी चमकी किस्मत

#     

trending

View More