
रोहित शर्मा को मोटा कहने वाली कांग्रेस नेता बयान पर अड़ीं, विराट कोहली पर भी कही थी विवादित बात
1 month ago | 5 Views
भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर विवादित टिप्पणी कर चुकीं कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने रोहित को 'मोटा' बताया था और अब कहा है कि 'कहने में गलत क्या है?' इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। साथ ही सांसद राहुल गांधी को लेकर तंज कसा है। भारत ने रविवार को ही चैंपियंस ट्रॉफी के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को मात दी है।
कांग्रेस नेता शमा ने बयान का बचाव किया है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी...।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे... वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं... मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं... खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।'
उन्होंने रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणियां एक्स से डिलीट कर दी हैं। इधर, कांग्रेस ने भी जानकारी दी है कि प्रवक्ता को इस संबंध में की गई पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा गया है।
रोहित शर्मा को बताया था मोटा
कांग्रेस नेता ने कहा था, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा है। उसे वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान है।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, 'गांगुली, तेंडुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है। वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है।'
विराट कोहली पर भी उठाए थे सवाल
रोहित शर्मा को लेकर टिप्पणी किए जाने के बाद शमा मोहम्मद की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर सवाल उठाए थे। 7 नवंबर 2018 को किए पोस्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था, 'विराट कोहली ब्रिटिश खेल खेलते हैं, विदेशी ब्रांड्स का प्रचार कर करोड़ों रुपये कमाते हैं, इटली में शादी की है, हर्शेल गिब्स को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताते हैं और एंजलीक कर्बर को बेस्ट टेनिस प्लेयर बताते हैं, लेकिन कहते हैं कि जो विदेशी बल्लेबाज से प्यार करता है वो भारत छोड़ दे।'
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए केकेआर ने जारी कर दी नई जर्सी, तीन स्टार्स का मतलब क्या
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रोहितशर्मा # विराटकोहली # न्यूजीलैंड