हो गया कंफर्म; एमएस धोनी खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, CSK सीईओ भी हैं खुश

हो गया कंफर्म; एमएस धोनी खेलेंगे आईपीएल का अगला सीजन, CSK सीईओ भी हैं खुश

25 days ago | 5 Views

आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेंशन का ऐलान 31 अक्टूबर तक करने वाली है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले नियमों में काफी बदलाव हुए हैं, जिसकी वजह से आगामी नीलामी काफी रोचक होने वाली है। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अगले सीजन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। धोनी ने शुक्रवार को एक इवेंट के दौरान हिंट दिया था कि वह अपने बचे हुए क्रिकेट करियर को एन्जाय करना चाहते हैं, वहीं सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के बयान पर खुशी जाहिर की है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने शनिवार को कहा, ''जब वह तैयार हैं, तो हमें और क्या चाहिए। हम खुश हैं।'' विश्वनाथन का यह बयान धोनी के उस कमेंट के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर के बचे हुए कुछ सालों में खेल को एन्जॉय करना चाहते हैं।

धोनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मैं अपने क्रिकेट करियर के आखिरी कुछ सालों को एन्जॉय करना चाहता हूं। जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे खेल की तरह ही एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूं। यह आसान नहीं है।''

उन्होंने आगे कहा, ''भावनाएं आप पर हावी होती हैं, प्रतिबद्धताएं रहती हैं। मैं अगले कुछ साल गेम को एन्जॉय करना चाहता हूं। मुझे खुद को नौ महीने तक फिट रखना है, ताकि मैं ढाई महीने आईपीएल खेल सकूं। आपको इसके लिए प्लान बनाना होगा, लेकिन साथ ही थोड़ा आराम भी करना होगा।"

इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कैलेंडर वर्ष में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, उन्हें ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी माना जाएगा। नए नियम के मुताबिक एमएस धोनी अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में जाएंगे। धोनी ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था।

संचालन परिषद की बैठक में यह फैसला किया गया था कि 10 फ्रेंचाइजी को अपनी पिछली टीम से अधिकतम छह खिलाड़ियों को बरकरार रखने (रिटेन) करने की अनुमति होगी, जिसमें नीलामी का एक ‘राइट टू मैच’ (आरटीएम) कार्ड भी शामिल होगा, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये के बढ़े हुए टीम पर्स में से 75 करोड़ रुपये होगी। ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी के लिए रिटेन करने का खर्चा चार चार करोड़ रुपये होगा, इसलिए सीएसके अगर धोनी को रिटेन भी करती है तो नीलामी के लिए निश्चित रूप से काफी बचत कर सकती है।

ये भी पढ़ें: पवेलियन लौटते समय विराट कोहली का फुटा गुस्सा, पानी के बॉक्स पर मारा बैट; देखिए वीडियो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# एमएसधोनी     # काशीविश्वनाथन     # वर्ल्डकप    

trending

View More