कंफर्म कोहली बनेंगे RCB के कप्तान...आकाश चोपड़ा की बात में क्यों है दम? 10 साल वाली कहानी भी बताई
18 days ago | 5 Views
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन समाप्त होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नए कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। आरसीबी ने ऑक्शन से पहले फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था, जिन्होंने आईपीएल 2022 से 2024 तक फ्रेंचाइजी की कमान संभाली। डुप्लेसी के जाने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फिर से आरसीबी का कप्तान बनने की प्रबल संभावना है। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अब कंफर्म हो गया कि कोहली ही आरसीबी के कप्तान बनेंगे। उन्होंने इसकी दमदार वजह बताई है।
'विराट कोहली फिर होंगे कप्तान'
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अब तो कंफर्म हो गया ना कि कोहली ही होंगे कप्तान। आरसीबी ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को नहीं लिया, जो कप्तानी के कैंडिडेट थे। पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी नहीं लिया। जब कोई लिया ही नहीं तो शायद आरसीबी ने मन बना लिया है कि हम वापस कोहली के पास जा रहे हैं। कोहली दोबारा इस टीम के कप्तान बनेंगे। पर टीम कैसी बनाई है। आरसीबी ने सोचा जो हमारे पास रहा है, उसे नीलमाी में दोबारा लेना ही नहीं है। ऑलमोस्ट उस कसम के साथ आए थे कि जिन्हें रिटेन किया, उनके अलावा किसी को नहीं लेंगे। राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल तो विल जैक्स के लिए भी नहीं किया।''
ये है RCB की 10 साल से कहानी
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''आरसीबी में एक और गौर करने वाली चीज है, जो पिछले 8-10 साल की कहानी है। टीम में विराट कोहली होते हैं एक हाई-प्रोफाइल इंडियन बल्लेबाज। उसके बाद आरसीबी उस प्रोफाइल का कोई भी इंडियन बैटर अपने पास नहीं रखती। कई बार तो रख नहीं पाते हैं। जब अवेलेबल ही नहीं है तो कैसे रखोगे। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे प्लेयर ऑक्शन में कहां मिलते हैं? जो नीलामी में नहीं आता, उसे कैसे खरीदें? हालांकि, इस बार ऑक्शन में मौका था लेकिन नहीं लिया। आरसीबी कोशिश करती है कोहली के इर्द-गिर्द और साथ की प्रोफाइलिंग का इंडियन बैटर भी टीम में नहीं चाहिए। उस फिलॉसफी को फ्रेंचाइजी ने इस बार भी कायम रखा।
ये भी पढ़ें: तो फिर रोहित शर्मा नहीं करेंगे पिंक बॉल मैच में ओपनिंग? टीम शीट में ये हैं सलामी बल्लेबाज
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # शुभमन गिल # रविचंद्रन अश्विन