कोकीन का नशा न्यूजीलैंड के गेंदबाज को पड़ा भारी, सुनाई गई ये सजा; एक बात से मिलेगा सुकून

कोकीन का नशा न्यूजीलैंड के गेंदबाज को पड़ा भारी, सुनाई गई ये सजा; एक बात से मिलेगा सुकून

1 day ago | 5 Views

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को कोकीन का इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया है। उन्हें कोकीन का नशा भारी पड़ा। ब्रेसवेल को एक महीने के लिए बैन किया गया है। उनका एक घरेलू टी20 मैच के बाद कोकीन टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। ब्रेसवेल का यह टेस्ट 13 जनवरी 2024 को वेलिंगटन फायरबर्ड्स बनाम सेंट्रल स्टैग्स न्यूजीलैंड क्रिकेट सुपर स्मैश टी20 मैच के बाद हुआ था। उन्होंने मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। 34 वर्षीय पेसर ने 4 ओवरों में 21 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए थे। उन्होंने 11 गेंदों में 30 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता।

खुद स्वीकार किया कोकीन का सेवन

ब्रेसवेल ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोकीन का इस्तेमाल किया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इसका मैच से लेना-देना नहीं। स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ते काहू रौनुई ने एक बयान में कहा, "जनवरी 2024 में एक टी20 मैच के बाद ब्रेसवेल को कोकीन और इसके मेटाबोलाइट बेंजोइलेगोनिन (बीजेडई) के लिए पॉजिटिव पाया गया। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रतियोगिता से बाहर कोकीन का सेवन किया था, जिसका खेल प्रदर्शन से संबंध नहीं ।" शुरुआत में ब्रेसवेल पर तीन महीने का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया था। इसके बाद, उनकी सजा घटाकर एक महीने की कर दी गई।

ब्रेसवेल को इस बात से मिलेगा सुकून

हालांकि, ब्रेसवेल को एक बात से सुकून मिलेगा। दरअसल, गेंदबाज पर जो बैन लगा था, वो 11 अप्रैल 2024 से लागू हुआ। उनकी सजा पूरी हो चुकी है। वह खेलने के पात्र हैं। अपने घरेलू करियर के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाड़ी रहे ब्रेसवेल ने हाल ही में क्लब के साथ अनुबंध से बाहर निकलने का विकल्प चुना है। उनके अबू धाबी टी20 लीग और फिर एसए20 में खेलने की उम्मीद है। ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच मार्च 2023 में खेला था। उन्होंने अक्टूबर 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 28 टेस्ट (74 विकेट), 21 वनडे (26 विकेट) और 20 टी20 इंटरनेशनल (20 विकेट) मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट मैच को बीच में छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच, जानिए क्या है वजह

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# न्यूजीलैंड     # डगब्रेसवेल    

trending

View More