नेट्स में हार्दिक पांड्या की बॉलिंग से नाखुश दिखे कोच मोर्ने मार्केल, ऑलराउंडर को समझाया
2 months ago | 5 Views
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। नेट्स में नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल हार्दिक की गेंदबाजी में सुधार करते नजर आए। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने वाली है। भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धोया है। कानपुर में भारतीय टीम ने करीब ढाई दिन के अंदर ही मैच को अपने नाम कर लिया था। आगामी टी20 सीरीज में भारत के कई नए चेहरों पर सबकी नजरें रहेंगी, जोकि सीनियर खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम में जगह बनाने की कोशिश रहे हैं। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप के बाद पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए नजर आएंगे और इसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि भारत के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मार्केल नेट्स में हार्दिक की बॉलिंग से ज्यादा खुश नजर नहीं आए और उन्हें हर गेंद के बाद समझाते हुए दिखे।
ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलिंग कोच मोर्ने मार्केल की देखरेख में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। रिपोर्ट के मुताबिक मार्केल हार्दिक की गेंदबाजी से नाखुश दिखे और हर गेंद के बाद उनसे बातचीत किया। कोच ने हार्दिक से उनके रिलीज पॉइंट को लेकर बातचीत की और ऑलराउंडर ने कोच की बात मानी, जिसके बाद मार्केल अन्य गेंदबाजों के पास गए।
सूर्यकुमार यादव की तरह हार्दिक भी सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा बनकर रह गए हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली थी। कई रिपोर्ट में सामने आया था कि हार्दिक को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई थी। हार्दिक ने पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान मैच खेला था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ गेंद रोकने के प्रयास में वह चोटिल हो गए थे और लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जब तक धोनी की ये ख्वाहिश रहेगी तो नियम बदलेंगे...मोहम्मद कैफ ने कही धांसू बात
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !