बेंगलुरु में टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, 55 साल के बाद अपनी सरजमीं पर हुई टीम की ऐसी हालत

बेंगलुरु में टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, 55 साल के बाद अपनी सरजमीं पर हुई टीम की ऐसी हालत

5 days ago | 5 Views

बेंगलुरु टेस्ट मैच में पहले दिन बारिश ने खेल खराब किया, लेकिन दूसरे दिन टीम इंडिया का खेल ही खराब हो गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन टॉस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन्स में बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। जैसे ही पहला विकेट खुद कप्तान के रूप में गिरा तो फिर विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। यहां तक कि लंच तक भारत ने अपने 6 प्रमुख बल्लेबाज खो दिए हैं और स्कोर महज 34 रन है। 55 साल बाद भारत की ऐसी स्थिति टेस्ट क्रिकेट में अपनी सरजमीं पर हुई है, जब इतने कम स्कोर पर 6 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। इतना ही नहीं, 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए। होम टेस्ट में भारत के साथ पहली बार ऐसा हुआ है, जब टॉप 7 के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

आखिरी बार भारत ने 6 विकेट 27 रन पर खोए थे और वह साल 1969 था और टीम भी न्यूजीलैंड की ही थी। अब 2024 में फिर से ऐसी ही स्थिति में टीम इंडिया है। भारतीय टीम पर अब 50 रनों के भीतर भी सिमटने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के चार बल्लेबाज इस मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए, जिनमें विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। वहीं, रोहित शर्मा 2 रन बनाकर और यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत (15) इस समय नाबाद हैं। उनका कैच भी छूट चुका है। अगर वे भी आउट हो जाते तो स्कोर 34/7 हो सकता था।

न्यूजीलैंड की टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी और इसका फायदा उनको पहले सेशन में मिला। कीवी टीम के तेज गेंदबाज इसलिए भी पिच से मदद हासिल करने में सफल रहे, क्योंकि पिच में नमी थी और ओवरकास्ट कंडीशन्स थीं। यहां तक कि पहले घंटे फ्लड लाइट्स भी जल्दी रहीं। टिम साउदी को भले ही एक विकेट मिला, लेकिन विल ओराउर्की ने 3 विकेट निकाले और मैट हेनरी ने 2 सफलता हासिल कीं। बल्लेबाजी में देखें तो भारत के लिए अब आखिरी जोड़ी लंच के बाद मैदान पर होगी। ऋषभ पंत का साथ देने के लिए आर अश्विन आएंगे। इसके बाद टेल शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: साजिद खान और नोमान अली ने किया इंग्लैंड का काम तमाम, पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में टीम 291 रनों पर ढेर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More