
क्रिस वोक्स ने मेडन ओवर के साथ झटके दो विकेट, पहले दिन ही श्रीलंका के बल्लेबाजों की हालत हुई खराब, देखिए
7 months ago | 101 Views
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बुधावर को टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को शुरुआती ओवर में ही बड़े झटके लगे हैं। सलामी बल्लेबाज निशान मदुष्का और दिमुथ करुणारत्ने ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद अपने विकेट गंवा दिए। दिमुथ 18 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रिस वोक्स ने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट करके श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की जीत के बाद इस सीरीज में खेल रहा इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स के बिना उतरा है, जिन्हें इस महीने घरेलू मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 6 ओवर में एक विकेट खोकर 6 रन बनाए थे लेकिन अगले ओवर में क्रिस वोक्स ने बिना रन दिए दो विकेट चटका दिए। वोक्स ने अपने चौथे ओवर की पहली गेंद पर निशान मदुष्का को आउट किया। मदुष्का स्लिप में कैच आउट हुए। उन्होंने 16 गेंद में 4 रन बनाए। इसके बाद वोक्स ने ओवर की आखिरी गेंद पर एंजलो मैथ्यूज को एलबीडब्ल्यू किया। एंजलो पांच गेंद खेलने के बाद खाता भी नहीं खोल सके।
ओली पोप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं जबकि डैन लॉरेंस को जैक क्राउली की जगह पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान क्राउली के हाथ की उंगली फ्रेक्चर हो गई थी। श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मिलन रत्नायके को पदार्पण का मौका दिया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों के बाद की वापसी, बाबर आजम, शान मसूद सस्ते में लौटे पवेलियन
#