क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, साहिल चौहान ने जड़ा टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक

क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, साहिल चौहान ने जड़ा टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक

3 months ago | 23 Views

एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया है। उन्होंने एक क्रिकेट मैच के दौरान सिर्फ 27 गेंद में 100 रन ठोक दिए। उन्होंने वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2013 में आईपीएल में पूणे वॉरियर्स के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 30 गेंद में सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने इससे पहले मई में 6 गेंद में 6 छक्के लगाने का कारनामा भी करके दिखाया था। 

एस्टोनिया की टीम इस समय साइप्रस के दौरे पर है। साहिल चौहान ने सीरीज के दूसरे मैच में ये दमदार पारी खेली। साहिल चौहान ने एस्टोनिया के लिए खेलते हुए हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाया, इससे पहले बिलाल मसूद (82) के नाम ये रिकॉर्ड था। उन्होंने अपनी पारी में 18 छक्के लगाए, जोकि टी20 इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले हजरतुल्लाह जजई ने 16 छक्के लगाए थे। 

मैच की बात करें तो साइप्रस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। इसके जवाब में एस्टोनिया की टीम ने 13 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 194 रन बनाए। साहिल चौहान ने 27 गेंद में टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक पूरा किया और 41 गेंद में नाबाद 144 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 18 छक्के और 6 चौके लगाए। 

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक

साहिल चौहान -27 गेंद (एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024) 

क्रिस गेल (RCB) - 30 गेंदें बनाम PWI, 2013

जान निकोल-लोफी ईटन  (33 गेंदें ) (बनाम) बनाम नेपाल, 2024

ये भी पढ़ें: अकेले कप्तान की वजह से... बाबर आजम का फूटा गुस्सा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कप से बाहर होने की वजह बता दी

#     

trending

View More