क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, टी20 विश्व कप में निकोलस पूरन बनें 'सिक्सर किंग'

क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा, टी20 विश्व कप में निकोलस पूरन बनें 'सिक्सर किंग'

3 months ago | 25 Views

वेस्टइंडीज ने शनिवार को सह मेजबान अमेरिका पर बड़ी जीत से विश्व कप में अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। सुपर 8 के ग्रुप 2 अपने दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने शनिवार को अमेरिका पर 55 गेंद रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में 6 मैच खेलते हुए 17 छक्के लगाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 16 छक्के जड़े थे। 

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप 2012 में कुल 16 छक्के ठोके थे। उस संस्करण में गेल ने सात मैचों में 222 रन बनाए और वेस्टइंडीज को इतिहास में पहली बार खिताब जीतने में मदद की। टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पूरन और गेल के बाद शेन वॉटसन और मार्लोन सैमुअल्स हैं। दोनों ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 15-15 छक्के लगाए थे।

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट और रोहित ने नहीं छोड़ा वैकल्पिक सेशन, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए झोंक दी है पूरी ताकत

निकोलस पूरन का रिकॉर्ड

निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में अभी तक 17 छक्के लगा चुके हैं जो किसी एक टी-20 विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। पूरन ने इस तरह वेस्टइंडीज के अपने पूर्व साथी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 के संस्करण में 16 छक्के लगाए थे।

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के
निकोलस पूरन- 17
क्रिस गेल- 16
शेन वॉटसन - 15
मार्लोन सैमुअल्स- 15
तमीम इकबाल- 14
जोस बटलर- 13
स्टीफ़न मायबर्ग- 13
ल्यूक राइट- 13
क्रेग मैकमिलन- 13

ये भी पढ़ें: हम किसी को हीरो बनाते हैं और...गौतम गंभीर पर आर अश्विन की दो-टूक राय; कहा-उन्हें सबसे कम समझा गया

#     

trending

View More